कंपनियां

नोटिस का असर, क्रिप्टो निवेशक लौटेंगे देसी प्लेटफॉर्म पर!

वित्त मंत्रालय द्वारा क्रिप्टो संपत्तियों में सौदे करने वाली नौ विदेशी वर्चुअल डिजिटल ऐसेट्स (वीडीए) सेवा प्रदाताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 31, 2023 | 10:14 PM IST

वित्त मंत्रालय द्वारा क्रिप्टो संपत्तियों में सौदे करने वाली नौ विदेशी वर्चुअल डिजिटल ऐसेट्स (वीडीए) सेवा प्रदाताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद भारतीय क्रिप्टो कंपनियों का मानना है कि देश में निवेशक संबंधित निवेश के लिए घरेलू प्लेटफार्मों का रुख कर सकते हैं।

वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली वित्तीय आसूचना इकाई (एफआईयू) ने गुरुवार को धन शोधन रोकथाम (पीएमएल) अधिनियम के प्रावधानों का अनुपालन न करने के लिए क्रिप्टोकरेंसी के सबसे बड़े एक्सचेंज बिनैंस और कुकॉइन जैसे वीडीए प्लेटफार्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उसने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से उनकी वेबसाइटों को ब्लॉक करने का अनुरोध किया है।

Also read: हिंडनबर्ग खुलासे के बाद वापसी करते Adani ने इस साल इक्विटी, बॉन्ड से 15 अरब डॉलर जुटाए

क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म कॉइन डीसीएक्स के सह संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी सुमित गुप्ता ने कहा ‘टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) के कार्यान्वयन के बाद भारतीय एक्सचेंजों पर गतिविधि कम रही क्योंकि निवेशक विदेशी कंपनियों में स्थानांतरित हो गए।

हालांकि एफआईयू के निर्देश के बाद मुझे विश्वास है कि लोग अब भारतीय प्लेटफार्मों को पसंद करेंगे। अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को प्रतिबंध लगाए जाने, बंद होने या यहां तक कि देश से बाहर जाने के संकेतों का खतरा है। परिणामस्वरूप कारोबारी वॉल्यूम में फिर से उछाल आने के आसार हैं।’

First Published : December 31, 2023 | 10:14 PM IST