कंपनियां

फौरन तैयार व्यंजन ग्राहकों को केवल 99 रुपये में देगी Swiggy

ऑनलाइन ऑर्डर पर खाना पहुंचाने वाले प्लेटफॉर्म स्विगी ने मंगलवार को 99 स्टोर शुरू करने की घोषणा की।

Published by
उदिशा श्रीवास्तव   
Last Updated- July 01, 2025 | 11:00 PM IST

ऑनलाइन ऑर्डर पर खाना पहुंचाने वाले प्लेटफॉर्म स्विगी ने मंगलवार को 99 स्टोर शुरू करने की घोषणा की। उसके ऐप्लिकेशन पर यह नई तरह की पेशकश है, जिसमें फौरन तैयार व्यंजन ग्राहकों को केवल 99 रुपये में दिए जाएंगे।

फिलहाल यह स्टोर 175 शहरों के उपयोगकर्ताओं के लिए शुरू किया गया है, जिनमें बेंगलूरु, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली, पुणे, चेन्नई, लखनऊ, वडोदरा, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति, पटना, सूरत, भोपाल, देहरादून, मैसूरु और लुधियाना शामिल हैं।

कंपनी ने अपने बयान में कहा है, ’99 स्टोर का मकसद रोजाना के भोजन को किफायती बनाना और आसानी से उपलब्ध कराना है। ऐप के जरिये आप 99 रुपये का कोई व्यंजन या भोजन ऑर्डर कर सकते हैं। इन व्यंजनों को कीमत पर ज्यादा ध्यान देने वाले युवाओं को किफायती विकल्प देने के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है।’

इसमें ऑर्डर 99 रुपये का हुआ तभी ईको सेवर के तहत डिलिवरी मुफ्त रहेगी। कंपनी ने कहा, ‘इसमें स्विगी के ईको सेवर डिलिवरी विकल्प का भी इस्तेमाल होगा ताकि भरोसेमंद सेवा किफायती तरीके से दी जा सके।’ इसमें रोल, बिरयानी, पास्ता, पिज्जा, बर्गर, डोसा, शेक, पेस्ट्री, सलाद, मिठाई और कई अन्य व्यंजन शामिल रहेंगे।

स्विगी फूड मार्केटप्लेस के मुख्य कार्य अधिकारी रोहित कपूर ने कहा, ’99 रुपये महज कीमत नहीं बल्कि वादा है, युवा ग्राहकों के लिए अच्छे खाने को सस्ता और सुलभ बनाने का वादा। 99 स्टोर के जरिये पक्का करेंगे कि रोजाना के खाने-पीने के लिए आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़े। हमने इसके लिए अपने रेस्तरां साझेदारों और डिलिवरी टीमों के साथ मिलकर काम किया है ताकि हर दिन के खाने को बगैर किसी समझौते के सस्ता बनाया जा सके।’

स्विगी ही नहीं, जेप्टो कैफे भी अपने ग्राहकों को 99 रुपये से कम में मैगी, वेज पफ्स, समोसा और बन मस्का जैसे झटपट व्यंजन देता है। स्विगी के 99 स्टोर के उलट जेप्टो कैफे 10 मिनट से भी कम समय में ग्राहकों को खाना पहुंचाता है।

ध्यान देने की बात यह है कि दोनों प्लेटफॉर्म 99 रुपये में खाना नहीं पहुंचा रहे। बिज़नेस स्टैंडर्ड ने जब स्विगी के 99 स्टोर पर 79 रुपये का कॉर्न ऐंड वेज सैंडविच ऑर्डर किया तो कुल बिल 150 रुपये बैठा। इसमें 2.5 किलोमीटर के लिए 50 रुपये डिलिवरी शुल्क और 21 रुपये जीएसटी जोड़ा गया था। जब 99 रुपये का एक व्यंजन लिया और ईको सेवर डिलिवरी चुनी गई तो डिलिवरी शुल्क नहीं लगा मगर 26.75 रुपये जीएसटी जोड़ने से कुल राशि बढ़कर 126 रुपये हो गई।

इसी तरह जेप्टो पर 70 रुपये का वेज पफ सभी शुल्क जोड़ने के बाद 156 रुपये का हो गया। इनमें रेस्तरां शुल्क एवं जीएसटी के 7.4 रुपये, हैंडलिंग शुल्क 12.99 रुपये, स्मॉल कार्ट शुल्क 35 रुपये और डिलिवरी शुल्क 30 रुपये जोड़ा गया था।

First Published : July 1, 2025 | 10:32 PM IST