कंपनियां

IGL Q1 results: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड का Q1FY25 नेट प्रॉफिट 8.63% घटा, रेवेन्यू में मामूली वृद्धि

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने इस साल अप्रैल से जून तिमाही में कुल 786 मिलियन क्यूबिक मीटर गैस बेची, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 746.2 मिलियन क्यूबिक मीटर से 5.3% ज्यादा है।

Published by
शुभायन चक्रवर्ती   
Last Updated- July 24, 2024 | 6:23 PM IST

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने बताया कि इस साल अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 8.63% कम होकर 400.65 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, अगर पिछली तिमाही (जनवरी से मार्च) से तुलना करें तो मुनाफा 5.55% बढ़ा है।

IGL की कमाई बढ़ी, लेकिन मुनाफा घटा

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने इस साल अप्रैल से जून तिमाही में 3891.4 करोड़ रुपये का रेवेन्यू बनाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 3761.8 करोड़ रुपये से 3.4 प्रतिशत ज्यादा है। लेकिन तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 1.8 प्रतिशत कम हुआ क्योंकि उसने गैस खरीदने पर ज्यादा पैसा खर्च किया। कंपनी ने इस तिमाही में 2482 करोड़ रुपये की गैस खरीदी।

IGL की गैस की बिक्री बढ़ी

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने इस साल अप्रैल से जून तिमाही में कुल 786 मिलियन क्यूबिक मीटर गैस बेची, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 746.2 मिलियन क्यूबिक मीटर से 5.3% ज्यादा है। कंपनी की तीन पार्टनर हैं – केंद्र सरकार की GAIL, BPCL और दिल्ली सरकार। इन तीनों की कंपनी में 50% हिस्सेदारी है।

कंपनी ने इस तिमाही में 198.4 मिलियन क्यूबिक मीटर पाइप से घरों तक गैस पहुंचाई, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 184.7 मिलियन क्यूबिक मीटर से 7.4% ज्यादा है। कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में घरों तक गैस पहुंचाने की योजना शुरू की है। घरों में गैस की बिक्री 16% बढ़कर 60.87 मिलियन क्यूबिक मीटर हो गई है।

वहीं, CNG की बिक्री 4.6% बढ़कर 587.1 मिलियन क्यूबिक मीटर हो गई है।

First Published : July 24, 2024 | 6:23 PM IST