प्रतीकात्मक तस्वीर
मैरियट इंटरनैशनल ने कहा है कि हैदराबाद, गुरुग्राम, बेंगलूरु और मुंबई जैसे महानगरीय बाजारों ने उसकी औसत दैनिक दर (एडीआर) वृद्धि को बढ़ावा देने में अहम योगदान दिया है। मैरियट इंटरनैशनल के लिए भारत एक प्रमुख बाजार है और देश में उसके करीब 155 होटल हैं। वैश्विक अमेरिकी हॉस्पिटैलिटी कंपनी मैरियट इंटरनैशनल ने दक्षिण एशियाई क्षेत्र में एडीआर तथा ऑक्यूपेंसी में सुधार की मदद से अपने प्रति उपलब्ध कमरा राजस्व (रेवपार) में सोमवार को 11 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की।
बयान में कहा गया है कि भारतीय बाजार को मिलाकर पूरे दक्षिण एशिया में कंपनी के पास 17 ब्रांडों में 168 होटलों का पोर्टफोलियो है और 2025 में पूरे क्षेत्र में 14 होटल खोलने की उम्मीद है। कंपनी ने 2024 में बड़ी तादाद में समझौते किए। इसमें 42 सौदे शामिल हैं, जो 7,000 कमरों से संबंधित हैं, जिससे क्षेत्र का साल के अंत का ऑर्डर प्रवाह लगभग 20,000 कमरों तक बढ़ गया है।
मैरियट इंटरनैशनल के अध्यक्ष और मुख्य कार्याधिकारी एंथनी कैपुआनो ने एक बयान में कहा, ‘नए होटलों के दमदार इजाफे के साथ मैरियट आर्थिक बदलाव, रोजगार के अवसर पैदा करने और स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।’लग्जरी होटल श्रृंखला और मैरियट इंटरनैशनल की सहायक कंपनी रिट्ज-कार्लटन ब्रांड जयपुर, उदयपुर और चेन्नई में अपने होटल खोलेगी। दूसरी ओर, डब्ल्यू होटल्स और सेंट रेजिस होटल्स एंड रिजॉर्ट्स 2028 और 2031 में हैदराबाद में अपनी शुरुआत करेंगे।कुल मिलाकर, दक्षिण एशिया में, लग्जरी सेगमेंट में मांग बढ़ रही है। 2024 में, दक्षिण एशिया में साइन किए गए 75 प्रतिशत कमरे लग्जरी और अपर अपस्केल सेगमेंट में होंगे।
वैश्विक हॉस्पिटैलिटी दिग्गज हिल्टन ने सोमवार को एशिया प्रशांत बाजार में अपने लग्जरी होटल ब्रांड सिग्निया के शुभारंभ की घोषणा की। इसका पहला होटल वर्ष 2028 में जयपुर में खुलेगा।
216 कमरों वाला यह होटल संदीप बक्शी ऐंड फैमिली एलएलपी की साझेदारी में तैयार किया जाएगा और यह जयपुर-आमेर में हिल्टन जयपुर और डबलट्री के बाद राजस्थान में हिल्टन का तीसरा होटल होगा। देश में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर दो अंक में बढ़ा है, जबकि उसके रेवपार में 2024 में 15-17 फीसदी तक की वृद्धि दर्ज की गई।