आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने गुरुवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने आईडीएफसी फाइनैंशियल होल्डिंग कंपनी (IDFC Financial Holding Company Ltd) को 10 रुपये मूल्य वाले 37.75 करोड़ शेयर तरजीही आधार पर आवंटित करने की मंजूरी दी है। ये 58.18 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से निजी नियोजन के जरिए आवंटित किए जाएंगे। IDFC Financial, IDFC Limited की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक है।
इससे पहले IDFC Limited ने बैंक में पूंजी के तौर पर 2,200 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला लिया था, जिसके बाद शेयर आवंटित करने की घोषणा हुई है।
इसके बाद बैंक में IDFC Holdings की हिस्सेदारी बैंक की चुकता इक्विटी पूंजी का 40 फीसदी हो जाएगा। इक्विटी शेयर के तरजीही आवंटन के लिए बैंक को पहले ही स्टॉक एक्सचेंजों से
सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।
बैंक ने कहा, आवंटित शेयरों की सूचीबद्धता के लिए आवेदन व उसकी ट्रेडिंग की मंजूरी इस दरम्यान ली जाएगी।