Representative Image
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 25.7 प्रतिशत उछाल के साथ 11,052.60 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,792.42 करोड़ रुपये रहा था। निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने बताया की उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ आलोच्य तिमाही में 23.6 प्रतिशत बढ़कर 10,272 करोड़ रुपये हो गई।
समीक्षाधीन तिमाही में उसकी मूल ब्याज आय 13.4 प्रतिशत बढ़कर 18,678 करोड़ रुपये हो गई। बैंक की अन्य आय 19.8 प्रतिशत बढ़कर 5,975 करोड़ रुपये हो गई।
बैंक ने बताया कि उसका प्रावधान दिसंबर तिमाही में घटकर 1,049.37 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर, 2022 में 2,257.44 करोड़ रुपये था।