आईसीआईसीआई बैंक ने पेश किया क्यूआईपी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 3:32 AM IST

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के लिए फ्लोर प्राइस 351.36 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जो आज खुल गया। बैंक की योजना अपने कारोबारी रफ्तार को सहारा देने और महामारी के कारण लगने वाले आर्थिक झटकों को सहने के लिए 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की है।
बैंक का शेयर बीएसई पर 1.75 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 364.20 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का निदेशक मंडल क्यूआईपी के इश्यू प्राइस पर फैसला लेने के लिए दोबारा बैठक करेगा। पिछले हफ्ते एचडीएफसी ने 14,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपने क्यूआईपी का फ्लोर प्राइस तय किया था। इससे पहले ऐक्सिस बैंक करीब 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार में उतरा था। कई लेनदार महामारी के झटके से खुद को सुरक्षित रखने के लिए रकम जुटा रहे हैं।
आईसीआईसीआई बैंक पहले ही बीमा सहायकों की हिस्सेदारी बेचकर 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटा चुका है। लेनदार ने इस विनिवेश की वजह बताते हुए क हा था कि महामारी के दौर में इससे उसकी बैलेंस शीट मजबूत होगी।
इस बात का भय है कि कर्ज भुगतान की मोहलत खत्म होते ही फंसे कर्ज में बढ़ोतरी होगी, लेकिन आरबीआई ने अब बैंकों को कर्ज पुनर्गठन की इजाजत दे दी है, जो बैंकों की परिसंपत्ति गुणवत्ता पर महामारी के असर को नरम कर देगा। 30 जून को बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 16 फीसदी था जबकि टियर-1, 14.72 फीसदी। तिमाही के दौरान बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार दर्ज हुआ। इस अवधि में उसका सकल एनपीए 5.46 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 6.49 फीसदी था। मार्च तिमाही में उसका सकल एनपीए 5.53 फीसदी था।

First Published : August 11, 2020 | 12:15 AM IST