facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

साल के आखिर तक लाएगी हुंडई अपनी छोटी कार

Last Updated- December 07, 2022 | 11:41 AM IST

देश में छोटी कारों के बढ़ते बाजार से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई इस साल के अंत तक आई-20 नाम से नई छोटी कार लॉन्च करने की योजना बना रही है।


हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ह्वांग सू लीम ने बताया कि आई-20 को पेश करने के साथ ही कॉम्पेक्ट कार श्रेणी में कंपनी का पोर्टफोलियों और बेहतर हो जाएगा। हुंडई ने कंपनी की सबसे पसंदीदा कार आई-10 का भी नया मॉडल लॉन्च किया है।

आई-10 के इस मॉडल में 1.2 लीटर क्षमता वाला कप्पा इंजन लगा है। कंपनी के इस मॉडल की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.43 लाख रुपये के बीच निर्धारित की गई है। लीम ने बताया कि कंपनी की नई कार आई-20 में भी 1.2 क्षमता वाले कप्पा इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम आई-20 को इस साल के आखिर में पेश करेन की योजना बना रहे हैं। इस कार के लॉन्च के साथ ही कॉम्पेक्ट कारों की श्रेणी में हमारा उत्पाद पोर्टफालियो पूरा हो जाएगा।’

First Published - July 16, 2008 | 12:21 AM IST

संबंधित पोस्ट