हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की बिक्री अप्रैल माह के दौरान 10.9 प्रतिशत की वृध्दि के साथ 44,371 इकाइयों पर पहुंच गई।
पिछले साल इसी माह में कंपनी की बिक्री 40 000 इकाई थी। कंपनी ने कहा है कि माह के दौरान घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 3.5 प्रतिशत बढ़कर 21,501 से 22,247 इकाइयों पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनी ने 22,124 वाहनों का निर्यात किया। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 18,499 वाहनों का निर्यात किया था।
कंपनी ने बताया कि अप्रैल में ए-2 वर्ग (सैंट्रो, आई10, गेट्ज और आई 20) खंड में उसकी बिक्री 41,258 इकाइयां रही, जबकि ए 3 वर्ग (एक्सेंट और वेरना) में उसकी बिक्री 3,073 इकाइयां रही। कंपनी ने ए 5 वर्ग में सोनाटा ट्रांसफार्म की 34 और एसयूवी टूसों की 6 इकाइयां बेचीं।
