facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Hyundai Motor India जून से अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 8.2 लाख यूनिट सालाना करेगी

Last Updated- January 16, 2023 | 6:06 PM IST
Hyundai will increase vehicle prices; Steps taken due to rising cost of inputs, imports and logistics Hyundai बढ़ाएगी वाहनों के दाम; इनपुट, आयात और लॉजि​स्टिक की बढ़ती लागत के कारण उठाया कदम

वाहन कंपनी ह्युंडै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) इस साल जून से अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर सालाना 8.2 लाख इकाई सालाना करेगी। एचएमआईएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में सुधार के साथ ही कंपनी ने अपने लंबित ऑर्डर को पूरा करने के उद्देश्य से यह फैसला किया है।

वर्तमान में कंपनी के पास लगभग 1.15 लाख इकाई के ऑर्डर लंबित है, जिनमें से ज्यादातर ऑर्डर उसकी लोकप्रिय एसयूवी ‘क्रेटा’ और ‘वेन्यू’ के हैं।

ह्युंडै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उन्सू किम ने यहां ‘वाहन प्रदर्शनी-2023’ के मौके पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘इस साल सेमीकंडक्टर की स्थिति बेहतर हो रही है। इसलिए हम ग्राहकों के ऑर्डर को पूरा करने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि पिछले साल उद्योग इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की कमी से जूझ रहा था लेकिन अब स्थिति बेहतर हो रही है। एचएमआईएल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘वर्तमान में कंपनी के पास लगभग 1.15 लाख इकाई ऑर्डर लंबित हैं।

इनमें से ज्यादातर क्रेटा और वेन्यू एसयूवी के ऑर्डर हैं।’’ गर्ग ने कहा, ‘‘हम आपूर्ति बढ़ा रहे हैं… पिछले साल क्रेटा का उत्पादन 1,40,000 इकाई रहा, जो 2021 की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक था। हम जून, 2023 से संयंत्र क्षमता को मौजूदा सालाना 7,60,000 इकाई से ​​बढ़ाकर 8,20,000 इकाई करेंगे।’’

First Published - January 16, 2023 | 6:00 PM IST

संबंधित पोस्ट