वाहन कंपनी ह्युंडै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) इस साल जून से अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर सालाना 8.2 लाख इकाई सालाना करेगी। एचएमआईएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में सुधार के साथ ही कंपनी ने अपने लंबित ऑर्डर को पूरा करने के उद्देश्य से यह फैसला किया है।
वर्तमान में कंपनी के पास लगभग 1.15 लाख इकाई के ऑर्डर लंबित है, जिनमें से ज्यादातर ऑर्डर उसकी लोकप्रिय एसयूवी ‘क्रेटा’ और ‘वेन्यू’ के हैं।
ह्युंडै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उन्सू किम ने यहां ‘वाहन प्रदर्शनी-2023’ के मौके पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘इस साल सेमीकंडक्टर की स्थिति बेहतर हो रही है। इसलिए हम ग्राहकों के ऑर्डर को पूरा करने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि पिछले साल उद्योग इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की कमी से जूझ रहा था लेकिन अब स्थिति बेहतर हो रही है। एचएमआईएल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘वर्तमान में कंपनी के पास लगभग 1.15 लाख इकाई ऑर्डर लंबित हैं।
इनमें से ज्यादातर क्रेटा और वेन्यू एसयूवी के ऑर्डर हैं।’’ गर्ग ने कहा, ‘‘हम आपूर्ति बढ़ा रहे हैं… पिछले साल क्रेटा का उत्पादन 1,40,000 इकाई रहा, जो 2021 की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक था। हम जून, 2023 से संयंत्र क्षमता को मौजूदा सालाना 7,60,000 इकाई से बढ़ाकर 8,20,000 इकाई करेंगे।’’