हनीवेल और एएमग्रीन ने मंगलवार को भारत में एडवांस कॉर्बन कैप्चर और चिरस्थायी विमानन ईंधन (एसएएफ) के लिए हस्ताक्षर किए।
भारत ने 2027 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के ईंधन में 1 प्रतिशत एसएएफ मिश्रण का लक्ष्य तय किया है और इसे 2028 तक बढ़ाकर 2 प्रतिशत किया जाएगा। यह देश में विमानन उत्सर्जन को कम करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है।
ये निर्धारित लक्ष्य भारत के 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन तय करने के व्यापक लक्ष्य का हिस्सा हैं। इंडिया एनर्जी वीक के इतर समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। यह समझौता पत्र या गठजोड़ विमानन व जहाजरानी क्षेत्र के कार्बन उत्सर्जन के स्तर को कम करने के लिए महत्त्वपूर्ण कदम है।