विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी के पास विप्रो के सबसे बड़े शेयर धारक ही नहीं बल्कि सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले अधिकारी भी हैं।
सबसे बड़े शेयरधारक होने के कारण प्रेमजी को कंपनी के सालाना लाभांश का सबसे ज्यादा हिस्सा मिलता है। वित्त वर्ष 2007-08 के दौरान प्रेमजी को सालाना पैकेज के तौर पर 1 करोड़ 31 लाख रुपये मिले थे। इसमें लगभग 43 लाख रुपये उनका वेतन और भत्ते के लिए, लगभग 5 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि, 14 लाख रुपये हाउसिंग और 16 लाख रुपये बाकी भत्तों के लिए दिए गए।
लगभग 27 सालों से कंपनी से जुड़े मुख्य वित्त अधिकारी सुरेश सेनापति ही वेतन के मामले में प्रेमजी के आसपास पहुंच पाते हैं। सेनापति का सालाना पैकेज भी 1 करोड़ 27 लाख रुपये के है। वैश्विक आईटी सेवा मुहैया कराने वाली विप्रो टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष सुरेश वासवानी वेतन के मामले में तीसरे पायदान पर हैं। वासवानी का वेतन सेनापति से जरा कम है। सुरेश वासवानी का सालाना पैकेज लगभग 1करोड़ 26 लाख रुपये है।
विप्रो कंज्यूमर केयर ऐंड लाइटनिंग के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल का सालाना पैकेज लगभग 1 करोड़ 22 लाख रुपये है। सालाना तनख्वाह के अलावा प्रेमजी ने लगभग 530 करोड़ रुपये सालाना लाभांश के तौर पर प्राप्त किये हैं।