Shutter Stock
हीरो मोटोकॉर्प चालू वित्त वर्ष में रिकॉर्ड संख्या में नए मॉडल उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) निरंजन गुप्ता ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प विशेष रूप से प्रीमियम खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी मजबूत करना चाहती है।
देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी चालू वित्त वर्ष के दौरान कई नई बाइक पेश करेगी। कंपनी वित्त वर्ष के दौरान हीरो मोटोकॉर्प-हार्ले डेविडसन गठजोड़ के तहत पहला उत्पाद उतारेगी। किफायती बाइक खंड (100-110CC) में कंपनी सबसे आगे है और वह 125CC में उपस्थिति बढ़ाने और 160CC और आगे के खंड में नए मॉडल लाने की तैयारी में है।
गुप्ता ने एक विश्लेषक कॉल में कहा, ‘हम चालू वित्त वर्ष की प्रत्येक तिमाही में नया उत्पाद लाएंगे। संभवत: इस वित्त वर्ष में हम कंपनी के इतिहास में सबसे अधिक नए मॉडलों की पेशकश करेंगे।’ उन्होंने कहा कि इस साल कंपनी वृद्धि की संभावनाओं को लेकर आशान्वित है और वह विभिन्न खंडों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
Also Read: Hero MotoCorp Q4 results: वाहनों की बिक्री बढ़ने से हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 37 फीसदी बढ़ा
गुप्ता ने कहा, ‘हम वित्त वर्ष को लेकर उत्साहित हैं और अपनी बाजार हिस्सेदारी और मार्जिन में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। हम कई उत्पाद उतारने जा रहे हैं। प्रत्येक तिमाही में एक नया उत्पाद उतारा जाएगा।’ उन्होंने बताया कि कंपनी प्रीमियम खंड में कई नए मॉडल उतारेगी।
गुप्ता ने कहा, ‘कुछ बड़े उत्पाद उतारे जाएंगे। इनसे प्रीमियम खंड में हमारी बाजार हिस्सेदारी बढ़ना सुनिश्चित होगा।’ उन्होंने कहा कि कंपनी 150CC से 450CC की प्रीमियम खंड की बाइक पर ध्यान दे रही है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक ब्रांड विडा के विस्तार की घोषणा पहले ही कर चुकी है। चालू कैलेंडर साल में कंपनी का इरादा विडा को 100 शहरों तक पहुंचाने का है।