facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

हीरो होंडा को बिक्री बढ़ने की उम्मीद

Last Updated- December 05, 2022 | 4:24 PM IST

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो होंडा को अपने वाले महीनों में वाहनों की बिक्री में और बढ़ोतरी की उम्मीद है। वित्त मंत्री द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा के बाद हीरो होंडा ने भी वाहनों की कीमतें कम कर दी थी। कंपनी ने सभी मॉडलों की कीमतों पर 1,300 रुपये से 2,400 रुपये तक की कटौती की है। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल स्प्लैंडर भी 1,300 रुपये सस्ती हो गई है। वित्त मंत्री ने बजट में ऑटोमोबाइल कंपनियों पर लगने वाला उत्पाद शुल्क 16 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया है। हीरो होंडा मोटर्स के प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल ने बताया कि इससे वाहनों की बिक्री में जरुर बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि बिक्री में बढ़ोतरी की वजह सिर्फ उत्पाद शुल्क में कमी होना ही नही है बल्कि बजट में कई ऐसी घोषणाएं भी है जिनसे भी अप्रत्यक्ष तरीके से बिक्री में बढ़ोतरी होती। किसानों के ऋण माफ करना और इन्कम टैक्स देने की दर को और बढ़ाना कुछ ऐसी घोषणाएं थी जिनसे ग्राहकों के पास पूंजी होगी। इस्पात और एल्युमिनियम की बढ़ती कीमतों के बावजूद कंपनी ने शुल्क कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने का फैसला किया है।
मुंजाल ने कहा कि बजट दोपहिया वाहन इंडस्ट्री के लिए बहुत ज्यादा अच्छा नही था। इंडस्ट्री को सरकार से और ज्यादा मदद मिलनी चाहिए थी क्योंकि पिछले साल कंपनी को ज्यादा मुनाफा नही हुआ था। उन्होंने कहा कि पूंजी की उपलब्धता भी एक महत्वपूर्ण मसला है। बैंको द्वारा दिए गए ऋण पर ऊंची ब्याज दरें भी इंडस्ट्री के लिए चिंता का विषय है। दोपहिया वाहनों खासतौर से मोटरसाइकिलों को खरीदने के लिए बैंक ऋण लेने के वास्ते कड़ी शर्तों का पालन करना होता है। इस वजह से भी छोटे शहरों और कस्बों में मोटरसाइकिलों की बिक्री में काफी गिरावट आई है। मुंजाल ने बजट को संतुलित बताया पर लघु अवधि पूंजीगत प्राप्ति कर को 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने को नकारात्मक कदम बताया है।

First Published - March 2, 2008 | 7:17 PM IST

संबंधित पोस्ट