हीरो फ्यूचर के ग्रीन बॉन्ड को 3 अरब डॉलर के आवेदन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:51 AM IST

हीरो समूह की अक्षय ऊर्जा इकाई हीरो फ्यूचर एनर्जीज को विदेशी बाजारों में अपने पहले ग्रीन बॉन्ड के लिए 3 अरब डॉलर के ऑर्डर मिले हैं। अपनी सहायक इकाई क्लीन रीन्यूएबल पावर (मॉरीशस) के जरिए कंपनी को 4.25 फीसदी की ब्याज दर पर बॉन्ड के ऑर्डर मिले, जिसकी परिपक्वता अवधि छह साल है। कंपनी ने कहा कि इस बॉन्ड को 8.5 गुना आवेदन मिले।
अक्षय ऊर्जा कंपनी ने मॉरीशस स्थित एसपीवी को अमेरिकी डॉलर वाले सीनियर नोट्स जारी करने का काम सौंपा। कंपनी इस रकम का इस्तेमाल भारतीय रुपये मेंं जारी होने वाले बाह्य वाणिज्यिक उधारी वाले बॉन्ड खरीदने में करेगी।
हीरो एनर्जीज के मुख्य वित्त अधिकारी बेन फ्रेजर ने कहा, कंपनी के पहले ग्रीन बॉन्ड में प्रमुख वैश्विक निवेशकों की भागीदारी देखने को मिली। उन्होंने कहा, ये बॉन्ड शुरुआती तौर पर 4.75 फीसदी पर पेश किए गए। वैश्विक स्तर पर मजबूत मांग के कारण दरें 50 फीसदी कम की गईं। कुल मिलाकर हमारे ऑर्डर बुक 3 अरब डॉलर से ज्यादा के रहे।
उन्होंने कहा कि कुल आवंदन का 58 फीसदी एशियाई निवेशकों के नाम रहा, 15 फीसदी यूरोपीय, पश्चिम एशिया और अफ्रीकी निवेशकों को और 27 फीसदी अमेरिकी निवेशकों को आवंटित हुए।
अमेरिकी डॉलर वाले ग्रीन बॉन्ड में कंपनी का प्रवेश साल 2016 में किसी भारतीय कंपनी की तरफ से पहला क्लाइमेट बॉन्ड जारी करने के बाद देखने को मिला।
हीरो फ्यूचर एनर्जीज के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक राहुल मुंजाल ने कहा, इस साल भारत से बाहर अमेरिकी बॉन्ड बाजार में किसी लेनदेन में हमने सबसे ज्यादा आवेदन पाने का रिकॉर्ड बनाया है। यह वैश्विक निवेशकों का काफी उत्साहजनक कदम है, खास तौर से महामारी के बाद वाले चरण में।
हीरो फ्यूचर एनर्जीज भारत से बाहर अपनी अक्षय ऊर्जा परियोजना के वित्त पोषण के लिए करीब 25 करोड़ डॉलर की नई इक्विटी जारी करने की भी योजना बना रही है। कंपनी पूंजी जुटाने के लिए अग्रणी वैश्विक निवेशकों से बातचीत कर रही है और उसका इरादा 1 अरब डॉलर वाली कंपनी बनने का है।
दिसंबर 2019 में कंपनी ने इस परियोजना के लिए एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक से 6.5 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

First Published : March 20, 2021 | 12:09 AM IST