कंपनियां

HDFC Q3 Results : नेट प्रॉफिट 15 प्रतिशत बढ़कर 7,078 करोड़ रुपये पर

Published by
भाषा
Last Updated- February 02, 2023 | 8:58 PM IST

हाउसिंग लोन कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही का कंसोलिटेड नेट प्रॉफिट 14.74 प्रतिशत बढ़कर 7,077.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

स्टैंडअलोन आधार पर, कंपनी का नेट प्रॉफिट बीती तिमाही में बढ़कर 3,690.80 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 3,260.69 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन लाभ कमाया था।

एचडीएफसी लिमिटेड वाइस चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) केकी मिस्त्री ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दरों में बढ़ोतरी से कंपनी का लाभ कुछ कम रहा है।

कंपनी अपनी सब्सिडियरी फर्म एचडीएफसी बैंक के साथ विलय कर रही है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की मूल शुद्ध ब्याज आय 13 प्रतिशत बढ़कर 4,840 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

First Published : February 2, 2023 | 8:57 PM IST