कंपनियां

HCL Tech Q2 results: नेट प्रॉफिट 9.9% बढ़ा, नौकरी छोड़ने की दर घटी

HCL Tech का रेवेन्यू 8 प्रतिशत बढ़कर 26,672 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 24,686 करोड़ रुपये था।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- October 12, 2023 | 11:10 PM IST

HCL Tech Q2 results: सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 9.9 प्रतिशत बढ़कर 3,833 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,487 करोड़ रुपये रहा था। एचसीएल टेक ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से उसका एकीकृत राजस्व आठ प्रतिशत बढ़कर 26,672 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर, 2022 में 24,686 करोड़ रुपये रहा था।

राजस्व अनुमान में कमी

देश की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एचसीएलटेक ने राजस्व वृद्धि के अपने पूरे साल के अनुमान में कमी की है। इससे खर्च में निकट अवधि के दौरान नरमी का संकेत मिलता है। अनिश्चित मांग और चुनौतीपूर्ण व्यापक आर्थिक माहौल के कारण इसके ग्राहकों ने सतर्कता बनाए रखी है।

कंपनी को अब उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 में स्थिर मुद्रा के लिहाज से उसकी आंतरिक क्षमता से वृद्धि चार से पांच प्रतिशत के बीच रहेगी, जबकि पहले छह से आठ प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद की जा रही थी। कंपनी को यह भी उम्मीद है कि जर्मन अधिग्रहण एएसएपी सहित वृद्धि पांच से छह प्रतिशत के बीच रहेगी।

Also read: Infosys Q2 Results: इंफोसिस का मुनाफा 3.1% बढ़ा, रेवेन्यू गाइडेंस में कटौती

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी फर्म एचसीएलटेक ने जुलाई में कहा था कि वह वाहन इंजीनियरिंग सेवा क्षेत्र की फर्म एएसएपी ग्रुप 28 करोड़ डॉलर में खरीदेगी।

30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ करीब 9.8 प्रतिशत बढ़कर 38.32 अरब रुपये हो गया, जो एलएसईजी विश्लेषकों के औसत अनुमान 37.12 अरब रुपये से कुछ अधिक है।

परिचालन से इसका समेकित राजस्व आठ प्रतिशत से अधिक बढ़कर 266.72 अरब रुपये हो गया, हालांकि यह 268.14 अरब रुपये के अनुमान से कम रहा।

ये नतीजे इसकी बड़ी प्रतिस्पर्धी इन्फोसिस द्वारा पूरे साल के राजस्व परिदृश्य के ऊपरी हिस्से में कटौती के बाद आए हैं और टीसीएस कमजोर ग्राहक खर्च के कारण दूसरी तिमाही के राजस्व अनुमान से चूक गई है। दोनों कंपनियों ने निकट अवधि में अनिश्चित मांग परिदृश्य का संकेत दिया था। टीसीएस ने कहा था कि यह स्पष्ट नहीं है कि वैकल्पिक खर्च कब सामान्य होगा।

नौकरी छोड़ने की दर घटी

कंपनी ने दूसरी तिमाही के लिए 12 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया। सितंबर तिमाही में नौकरी छोड़ने की दर घटकर 14.2 प्रतिशत रही। एक साल पहले की समान अवधि में यह 23.8 प्रतिशत थी।

First Published : October 12, 2023 | 6:45 PM IST