प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
देश की दिग्गज IT कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज ने 30 सितंबर, 2025 को खत्म हुई दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। इस तिमाही कंपनी का मुनाफा 4,235 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा, लेकिन रेवेन्यू में शानदार 11% की बढ़ोतरी देखने को मिली। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 31,942 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की दूसरी तिमाही में 28,862 करोड़ रुपये था।
HCL टेक्नोलॉजीज के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर सी. विजयकुमार ने इस तिमाही को शानदार बताते हुए कहा कि कंपनी ने हर मोर्चे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि AI आधारित समाधानों की मांग बढ़ रही है, जिसके चलते कंपनी की एडवांस्ड AI से होने वाली कमाई इस तिमाही में 100 मिलियन डॉलर को पार कर गई। कंपनी का रेवेन्यू लगातार दूसरी तिमाही में 2.4% बढ़ा, और ऑपरेटिंग मार्जिन 17.5% तक पहुंच गया।
Also Read: 1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउट
विजयकुमार ने यह भी बताया कि कंपनी ने इस बार 2.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा की नई बुकिंग हासिल की, वो भी बिना किसी बड़े सौदे के। इसके अलावा, कंपनी ने 3,489 नए कर्मचारियों को जोड़ा और प्रति कर्मचारी रेवेन्यू में 1.8% की बढ़ोतरी दर्ज की।
कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 12 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया। हालांकि, 13 अक्टूबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर एचसीएल टेक के शेयरों की कीमत 1,494 रुपये प्रति शेयर पर स्थिर रही।
HCL टेक्नोलॉजीज का यह प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि कंपनी अपनी रणनीतियों और तकनीकी नवाचारों के दम पर बाजार में मजबूती से टिकी हुई है।