कंपनियां

वोडा-आइडिया में हिस्सेदारी अब नहीं बढ़ाएगी सरकार

हाल में स्पेक्ट्रम नीलामी के बकाया 36,950 करोड़ रुपये को इक्विटी में बदलने के बाद अब सरकार के पास वीआईएल में 48.99 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 23, 2025 | 10:36 PM IST

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि सरकार की वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि दूरसंचार कंपनी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) में बदल जाए। सिंधिया ने वोडाफोन आइडिया को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अब उसे अच्छा प्रदर्शन सुनिश्चित करना होगा।

हाल में स्पेक्ट्रम नीलामी के बकाया 36,950 करोड़ रुपये को इक्विटी में बदलने के बाद अब सरकार के पास वीआईएल में 48.99 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है। इससे पहले यह आंकड़ा करीब 22.6 फीसदी था।

गौरतलब है कि कंपनी में अगर आगे सरकार की हिस्सेदारी बढ़ी तो यह पीएसयू में बदल जाएगी और कंपनी कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) तथा दूसरे निरीक्षण निकायों के दायरे में आ जाएगी।

सिंधिया ने कहा, अब यह सुनिश्चित करना उनका (वीआईएल) काम है कि वे अच्छा प्रदर्शन करें। आज सरकार के पास कंपनी में 49 फीसदी हिस्सा है। सरकार का इसे पीएसयू बनाने का कोई इरादा नहीं है। इसलिए हम 49 फीसदी पर ही टिके रहेंगे।’’

First Published : April 23, 2025 | 10:36 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)