लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) और SBI के चेयरमैन की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर 65 साल करने पर विचार कर रही है। सीएनबीसी आवाज की खबर में फाइनेंस मिनिस्ट्री के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से ये जानकारी दी गई है। खबर के अनुसार संभावना है कि सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSB) अधिकारियों का कार्यकाल 62 वर्ष तक बढ़ा दिया जाएगा।
क्या है सरकार की प्लानिंग
भारत सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव एलआईसी अध्यक्ष और एसबीआई अध्यक्ष दोनों के लिए रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर 65 वर्ष करने का है। इस समय, एलआईसी चेयरमैन के लिए रिटायरमेंट की उम्र 62 वर्ष है। साथ ही प्रस्ताव में सभी बैंक प्रबंध निदेशकों (MD) के लिए रिटायरमेंट की उम्र को 1 से 2 साल तक बढ़ाने की भी बात कही गई है। पीएसबी एमडी के लिए, रिटायरमेंट की आयु वर्तमान में 60 वर्ष है, और इसे 62 वर्ष तक बढ़ाने का प्रस्ताव है।
ये भी पढ़ें- EMI पर डिफॉल्ट किया तो खतरे में पड़ सकती है प्रॉपर्टी, बैंक कर सकती है नीलामी
क्या है SBI के चेयरमैन की रिटायरमेंट उम्र
मौजूदा समय में एसबीआई चेयरमैन की रिटायरमेंट की उम्र 63 वर्ष है। हालांकि यह प्रस्ताव अभी भी चर्चा में है। आमतौर पर, पीएसबी में शीर्ष पदों पर नियुक्तियाँ 3 साल की अवधि के लिए होती हैं, जिसे बढ़ाया जा सकता है। भारतीय जीवन बीमा निगम (कर्मचारी) विनियम, 1960 में एक संशोधन के माध्यम से एलआईसी अध्यक्ष की रिटायरमेंट की आयु पहले 2021 में 62 वर्ष तक बढ़ा दी गई थी। एमआर कुमार का कार्यकाल नहीं बढ़ाए जाने के बाद 11 मार्च को, सिद्धार्थ मोहंती को शुरू में एलआईसी के अंतरिम मोहंती को शुरू में एलआईसी के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था, जो 14 मार्च से तीन महीने की अवधि के लिए प्रभावी था। बाद में, मोहंती को एलआईसी अध्यक्ष के रूप में पुष्टि की गई।