कंपनियां

Google India ने BharatMatrimony सहित 10 कंपनियों को दी Apps हटा देने की चेतावनी, शेयरों पर दिखा असर

Info Edge के फाउंडर संजीव बिखचंदानी ने कहा कि उसे Google से एक नोटिस मिला था। उन्होंने कहा, 'हमारे पास Google का कोई बिल लंबित नहीं है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- March 01, 2024 | 3:26 PM IST

टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी गूगल इंडिया (Google India) आज यानी 1 मार्च को फिर से ऐप प्लेटफॉर्म को लेकर सुर्खियों में आ गया है। मगर इस बार ऐक्शन CCI या सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नहीं, बल्कि गूगल खुद ले रहा है। गूगल इंडिया (Google India) ने आज शादी औऱ डेटिंग से जुड़े ऐप मैट्रीमनी (BharatMatrimony), इन्फो एज (Info Edge) जैसी 10 कंपनियों को Google Play Store से हटाने की हिददायत दे दी है।

इन कंपनियों के खिलाफ गूगल ने ऐक्शन ऐप स्टोर प्लेटफॉर्म के लिए फीस न अदा करने के लिए लिया है। बता दें कि गूगल अपने प्लेटफॉर्म पर ऐप सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए डेवलपर्स से 11-26 फीसदी के बीच फीस लेती है। पहले यह फीस करीब 30 फीसदी थी, लेकिन बाद में कुछ कंपनियों ने इसे गूगल के एकाधिकार का दुरुपयोग बताया और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा।

हालांकि गूगल की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि गूगल ने जिन कंपनियों को नोटिस भेजा है, उनमें ऊपर बताई गई दोनों कंपनियां शामिल हैं।

Info Edge के फाउंडर संजीव बिखचंदानी ने कहा कि उसे Google से एक नोटिस मिला था। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास Google का कोई बिल लंबित नहीं है। सभी का पेमेंट समय पर कर दिया गया है।’

रॉयटर्स से बात करते हुए Matrimony.com के फाउंडर मुरुगावेल जानकीरमन ने बताया, ‘इस कदम का मतलब है कि सभी टॉप वैवाहिक सर्विसेज हटा दी जाएंगी।’

Matrimony.com के पास है बड़ा बिजनेस

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, यह वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स के जरिये डेटिंग और शादी से संबंधित सेवाएं प्रदान करती है। इस कंपनी के 15 से ज्यादा भाषाओं में ऐप हैं जिनके माध्यम से यह लोगों को सर्विसेज देती है।

गूगल की तरफ से नोटिस की खबर मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखी जाने लगी। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर, जो 2.7 फीसदी पर ट्रेड कर रहे थे, वे गिरकर 1.5 फीसदी पर आ गए। हालांकि बाद में फिर इनमें सुधार होने लगा और 3:04 बजे इसके शेयर 2.29 फीसदी की बढ़त के साथ 547.05 पर ट्रेड कर रहे थे।

साल भर का आंकड़ा देखा जाए तो करीब 2,300 करोड़ के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनी ने 1 साल में निवेशकों को करीब 6 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीनों में इसके शेयरों में करीब 15 फीसदी की कमी आई है।

Info Edge का क्या है हाल?

दिलचस्प बात यह है कि Info Edge भारत में मैट्रिमनी डॉट कॉ़म जैसे ही एक ऐप जीवनसाथी (Jeevansathi) को ऑपरेट करती है। यह कंपनी एजूकेशन से संबंधित साइट शिक्षा डॉट कॉम (shiksha.com) और नौकरी से संबंधित वेबसाइट (naukri.com) को भी ऑपरेट करती है।

आज NSE पर इसके शेयर 3:14 बजे 0.33 फीसदी की उछाल के साथ 5,285 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इंट्रा डे के दौरान इसके शेयर 5,332.45 रुपये तक पहुंच गए थे।

First Published : March 1, 2024 | 3:26 PM IST