facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

गूगल ने हटाए हैं 2,000 लोन ऐप

Last Updated- December 11, 2022 | 4:17 PM IST

गूगल ने गुरुवार को कहा कि उसने इस साल के शुरू से लेकर अब तक गूगल प्ले स्टोर से 2,000 से ज्यादा पर्सनल लोन ऐप हटाए हैं। इन लोन ऐप को उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को पहुंच रहे खतरे की वजह से हटाया गया है।
गूगल एशिया-पैसीफिक के वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख (ट्रस्ट ऐंड सेफ्टी) सैकत मित्रा ने कहा, ‘स्थानीय शोध और अपने हितधारकों की प्रतिक्रियाओं की मदद से, हमने भारत में पर्सनल लोन ऐप से संबंधित गूगल प्ले नीतियों को अपडेट किया है। ‘

मित्रा ने कहा कि कंपनी ने जांच में कानून प्रवर्तन एजेंसियों का सहयोग किया है और जोखिमों से निपटने की प्रक्रिया अभी चल रही है। हाल में आरबीआई द्वारा नया नियामकीय ढांचा लाए जाने के बाद अनियमित पर्सनल लोन ऐप के मुद्दे ने ध्यान आकार्षित किया है। केंद्रीय बैंक ने कर्ज लेने वालों को लुभावने ऑफर देकर उधारी देने, ठगने और फिर उन्हें ब्लैकमेल जैसी समस्याओं से बचाने के लिए बैनिंग ऑफ अनरेग्युलेटेड लेंडिंग ऐक्टीविटीज (बीयूएलए) के लिए कानून बनाए जाने का सुझाव दिया है। मित्रा ने कहा कि, जब कोई ऐप गूगल प्ले पर अपलोड होता है तो उसे कई स्कैन से गुजरना होता है जिसमें तकनीकी और कंटेंट दोनों तरह की जांच शामिल होती है।
 

उन्होंने कहा, ‘लेकिन लोन ऐप के मामले में, आपराधिक गतिविधियां वास्तविक दुनिया में ऐप से बाहर हो रही हैं।’कई कर्जदारों ने कर्ज की अदायगी को लेकर दबाव बनाने को लेकर पर्सनल लोन प्लेटफॉर्म के बारे में शिकायतें की हैं। पिछले महीने तेलंगाना सरकार ने कहा कि ठगी से संबंधित लोन ऐप से जुड़े आपराधिक मामले जहां 2021 में 61 थे, वहीं 2022 में इनकी संख्या 1,300 प्रतिशत तक बढ़कर 900 हो गई।
 

गूगल ने गुरुवार को नई दिल्ली में गूगल इवेंट के साथ अपने सेफर के दूसरे संस्करण की पेशकश की। इस अवसर पर मित्रा ने कहा कि गूगल ने प्ले स्टोर पर अपराधियों की पहचान करने के लिए अपनी आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस/मशीन लर्निंग क्षमताओं का इस्तेमाल किया है।

First Published - August 25, 2022 | 9:37 PM IST

संबंधित पोस्ट