बैंक शेयरों में गिरावट दे रहा निवेश का अच्छा मौका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:53 AM IST

बीएस बातचीत

जैसा कि टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) जून तिमाही के आमदनी वाले सत्र की शुरुआत कर रही है, मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख (इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज) गौतम दुग्गड ने सलोनी गोयल को दमदार वित्त वर्ष 2021-22 (वित्त वर्ष 22) की उन उम्मीदों के बारे में बताया, जो अब पुख्ता हो चुकी हैं और दूसरी लहर ने इन उम्मीदों को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया है। संपादित अंश :

क्या वर्ष 2021 की दूसरी छमाही निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकती है? आप किस तरह के रिटर्न का अनुमान लगा रहे हैं?

यह इस बात पर निर्भर करेगा कि यहां से कमाई किस तरह बढ़ती है। एक जोरदार वित्त वर्ष 2021-22 (वित्त वर्ष 22) की उम्मीदें अब पुख्ता हो चुकी हैं और दूसरी लहर ने अब तक उन उम्मीदों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया है। तीन से छह महीने की छोटी अवधि के लिए रिटर्न की उम्मीद के बारे में बताना मुश्किल है, लेकिन यह कहना काफी है कि किसी अप्रिय वैश्विक घटना को छोड़कर यह कमाई कराने वाली राह पर होगा।

बैंकिंग क्षेत्र में खराब प्रदर्शन के पीछे क्या वजह है? क्या आप इस क्षेत्र के भीतर से किसी नाम को लेकर आशावान हैं?

हमें यह क्षेत्र पसंद है और हमें इस बात का विश्वास है कि यह जबरदस्त दीर्घकालिक अवसर प्रदान करता है, खास तौर पर एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक जैसे लार्ज-कैप बैंक। वृद्धि और परिसंपत्ति की गुणवत्ता पर कोविड की दूसरी लहर के अनिश्चित प्रभाव के कारण यह खराब प्रदर्शन हुआ है। हालांकि परिसंपत्ति की अच्छी गुणवत्ता, अधिक पीसीआर अनुपात और पूंजी पर्याप्तता के दशक के शीर्ष स्तर के साथ-साथ जोरदार आय वृद्धि से लार्ज-कैप बैंकों का वित्त वर्ष 21 का प्रदर्शन बहुत दमदार रहा है। हम इस क्षेत्र पर ओवरवेट हैं। हाल के खराब प्रदर्शन ने मूल्यांकन को सुधारा है और अब प्रवेश का अच्छा अवसर है।

पिछले एक साल में व्यापक बाजारों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। क्या यह रुख खत्म हो सकता है?

मिड और स्मॉल-कैप सूचकांकों में हाल ही में जबरदस्त तेजी आई है। दरअसल एनएसई मिडकैप 100 सूचकांक ने लगातार 13 महीने का रिकॉर्ड सकारात्मक प्रदर्शन दर्ज किया है। निफ्टी और निफ्टी मिड-कैप 100 तथा निफ्टी स्मॉल-कैप 100 के बीच 12 महीने का रिटर्न का अंतर 30 फीसदी और 58 फीसदी है, जो ऐतिहासिक रूप से अक्सर कायम नहीं रहा है। हालांकि मिड और स्मॉल-कैप सूचकांक उत्साह दिखा रही हैं और अब वित्त वर्ष 23 के मूल्यांकन में भी छूट दे रही हैं। अधिक सतर्क रहना और प्रवेश के बेहतर प्रवेश अवसरों की प्रतीक्षा करने में समझदारी है। 

कमाई के सत्र से पहले हालिया तेजी के बाद क्या आईटी क्षेत्र में और उत्साह बाकी है?

हम लगभग दो वर्षों से आईटी के संबंध में सकारात्मक रहे हैं तथा ऑवरवेट वाले रुख पर चल रहे हैं, क्योंकि डिजिटल परिवर्तन, स्वचालन और क्लाउड बहुत प्रभावशाली विषय हैं।

First Published : July 8, 2021 | 11:12 PM IST