कंपनियां

बड़े पैमाने पर layoff के बीच अच्छी खबर, Tesla में शुरू होगी हायरिंग, Elon Musk ने किया ऐलान

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 16, 2023 | 11:03 AM IST

टेस्ला में नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर! Tesla Inc के मालिक इलॉन मस्क (Elon Musk) जल्द ही कंपनी में हायरिंग शुरू करने वाले हैं। इलॉन मस्क ने इस बात की सूचना अपने स्टाफ को दी है।

मस्क ने कहा है कि टेस्ला तब तक कोई नया काम नहीं कर सकती, जब तक वह व्यक्तिगत रूप से लोगों की नियुक्ति की मंजूरी नहीं देते।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने नई हायरिंग करने की बात कही है। Elon Musk ने कंपनी के अधिकारियों से कहा है कि वे उन्हें वीकली बेसिस पर काम पर कर्मचारियों के रखने की एक लिस्ट भेजें। इसके साथ ही मस्क ने यह भी कहा कि नियुक्ति की लिस्ट बनाने से पहले यह भी सोचे कि किस पोस्ट के लिए अपॉइंटमेंट करना सबसे ज्यादा अनिवार्य है। उसके बाद ही फैसला लें।

बता दें कि सोमवार को ही एलन मस्क ने टेस्ला के सभी अधिकारियों को ईमेल लिखा है, जिसमें उन्होने ये साफ कह दिया है कि नई नियुक्तियों की मंजूरी वह खुद ही देंगे, उनसे अप्रूवल लिए बिना नए स्टाफ की हायरिंग नहीं होगी।

पिछले साल टेस्ला, ट्विटर और स्पेस एक्स में जमकर छंटनी हुई थी। इसके अलावा, बीते महीने टेस्ला इंक ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे। पिछले साल की तुलना में नेट इनकम में 20 फीसदी की कमी आई है। जिसके कारण Tesla Inc के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

इसके अलावा, Elon Musk ने ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देकर नए सीईओ की नियुक्ति भी की है। पिछले हफ्ते ही लिंडा याकरिनो ने ट्विटर की कमान संभाल ली है। जिसके बाद Elon Musk ने कहा कि लिंडा के अपॉइंटमेंट के बाद वह अब टेस्ला पर अच्छे से ध्यान दे सकेंगे।

First Published : May 16, 2023 | 11:03 AM IST