एक साथ छुट्टी पर जाना अप्रत्याशित : इंडिगो

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:46 PM IST

इंडिगो के प्रबंधन का मानना है कि चालक दल के कई सदस्यों द्वारा ‘सिक लीव’ पर जाने की वजह से शनिवार को उड़ानों में विलंब होना एक अप्रत्याशित घटनाक्रम था।
विमानन कंपनी का एक समय प्रदर्शन घटकर शनिवार को 45 प्रतिशत रह गया, क्योंकि बड़े पैमाने चालक दल के सदस्य बीमार होने का कारण बताते हुए एयर इंडिया में नौकरी के लिए नियुक्ति प्रक्रिया में हिस्सा लेने चले गए थे। इंडिगो के अधिकारियों का कहना है कि हालांकि यह प्रदर्शन अभी भी उसके प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले कमजोर बना हुआ है, लेकिन इसमें जल्द सुधार की संभावना है।
वहीं दूसरी तरफ, एयर इंडिया के अधिकारियों ने शनिवार को किसी तरह के इंटरव्यू संचालित करने की खबर का खंडन किया है और एयरलाइन ने इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘चालक दल के सदस्यों द्वारा एक साथ बड़ी संख्या में छुट्टी लेना एकाध बार होने वाले घटनाक्रम जैसा था।’
कर्मचारियों द्वारा छुट्टी पर जाने के अलावा मौसम संबंधित हालात की वजह से भी शनिवार को एयरलाइन की उड़ानों में विलंब हुआ था।

First Published : July 6, 2022 | 12:03 AM IST