कंपनियां

Godrej Properties Q4 Results : चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 58 फीसदी बढ़ा

Published by
भाषा
Last Updated- May 03, 2023 | 4:58 PM IST

गोदरेज प्रॉपर्टीज का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2023) का शुद्ध लाभ 58 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 412.14 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। जनवरी-मार्च, 2022 की तिमाही में कंपनी ने 260.47 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,838.82 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,522.57 करोड़ रुपये रही थी।

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 2021-22 के 352.37 करोड़ रुपये से बढ़कर 571.39 करोड़ रुपये हो गई। वहीं कंपनी की कुल आय 2021-22 के 2,585.69 करोड़ रुपये से बढ़कर बीते वित्त वर्ष में 3,039 करोड़ रुपये हो गई।

आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के कारण गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष में 56 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12,232 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की बिक्री बुकिंग 7,861 करोड़ रुपये रही थी।

First Published : May 3, 2023 | 4:58 PM IST