facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Go First के लेनदारों ने 31 जनवरी तक निवेशकों से मांगी बोली

गो फर्स्ट ने मई में दिवालिया संरक्षण के लिए आवेदन किया था लेकिन लेनदार नया निवेशक पाने में नाकाम रहे।

Last Updated- January 14, 2024 | 10:51 PM IST
History became Go First! NCLT ordered liquidation of the airline इतिहास बन गई Go First! NCLT ने एयरलाइन के लिक्विडेशन का ऑर्डर दिया

विमानन कंपनी गो फर्स्ट के लेनदारों ने इस कंपनी के अधिग्रहण के लिए वित्तीय बोली की समय सीमा 31 जनवरी तय की है। रविवार को दो बैंकिंग सूत्रों ने यह जानकारी दी। गो फर्स्ट ने मई में दिवालिया संरक्षण के लिए आवेदन किया था लेकिन लेनदार नया निवेशक पाने में नाकाम रहे। इसके बाद हाल में इस कंपनी के परिसमापन पर विचार किया गया।

गो फर्स्ट को कर्ज दे चुके एक बैंकर ने कहा कि बैंकों ने एक बार फिर से समाधान प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है और उन आवेदकों को अनुमति दी जाएगी जिन्होंने पहले ठोस बोली जमा कराने में दिलचस्पी दिखाई थी। भारतीय विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने पिछले महीने कहा था कि ड्यू डिलिजेंस के बाद वह गो फर्स्ट के लिए पेशकश पर विचार कर रही है।

शारजाह, यूएई की कंपनी स्काई वन, अफ्रीका केंद्रित सैफरिक इन्वेस्टमेंट्स और अमेरिका की एनएस एविएशन ने भी गो फर्स्ट में रुचि प्रदर्शित की है। दो सूत्रों ने यह जानकारी दी। स्काई वन, सैफरिक इन्वेस्टमेंट्स और एनएस एविएशन से इस संबंध में तुरंत टिप्पणी नहीं मिल पाई। एक अन्य बैंकर ने कहा कि लेनदारों की समिति संभावित बोलीदाताओं के अनुरोध पर माह के आखिर की समयसीमा बढ़ाने पर विचार कर सकती है।

गो फर्स्ट के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ने इस संबंध में पूछे जाने पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। गो फर्स्ट की दिवालिया फाइलिंग में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईडीबीआई बैंक के अलावा डॉयचे बैंक उसके लेनदारों में शामिल है, जिनके विमानन कंपनी पर कुल 6,521 करोड़ रुपये बकाया हैं।

First Published - January 14, 2024 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट