facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

Go First के लेनदारों ने 31 जनवरी तक निवेशकों से मांगी बोली

गो फर्स्ट ने मई में दिवालिया संरक्षण के लिए आवेदन किया था लेकिन लेनदार नया निवेशक पाने में नाकाम रहे।

Last Updated- January 14, 2024 | 10:51 PM IST
History became Go First! NCLT ordered liquidation of the airline इतिहास बन गई Go First! NCLT ने एयरलाइन के लिक्विडेशन का ऑर्डर दिया

विमानन कंपनी गो फर्स्ट के लेनदारों ने इस कंपनी के अधिग्रहण के लिए वित्तीय बोली की समय सीमा 31 जनवरी तय की है। रविवार को दो बैंकिंग सूत्रों ने यह जानकारी दी। गो फर्स्ट ने मई में दिवालिया संरक्षण के लिए आवेदन किया था लेकिन लेनदार नया निवेशक पाने में नाकाम रहे। इसके बाद हाल में इस कंपनी के परिसमापन पर विचार किया गया।

गो फर्स्ट को कर्ज दे चुके एक बैंकर ने कहा कि बैंकों ने एक बार फिर से समाधान प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है और उन आवेदकों को अनुमति दी जाएगी जिन्होंने पहले ठोस बोली जमा कराने में दिलचस्पी दिखाई थी। भारतीय विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने पिछले महीने कहा था कि ड्यू डिलिजेंस के बाद वह गो फर्स्ट के लिए पेशकश पर विचार कर रही है।

शारजाह, यूएई की कंपनी स्काई वन, अफ्रीका केंद्रित सैफरिक इन्वेस्टमेंट्स और अमेरिका की एनएस एविएशन ने भी गो फर्स्ट में रुचि प्रदर्शित की है। दो सूत्रों ने यह जानकारी दी। स्काई वन, सैफरिक इन्वेस्टमेंट्स और एनएस एविएशन से इस संबंध में तुरंत टिप्पणी नहीं मिल पाई। एक अन्य बैंकर ने कहा कि लेनदारों की समिति संभावित बोलीदाताओं के अनुरोध पर माह के आखिर की समयसीमा बढ़ाने पर विचार कर सकती है।

गो फर्स्ट के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ने इस संबंध में पूछे जाने पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। गो फर्स्ट की दिवालिया फाइलिंग में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईडीबीआई बैंक के अलावा डॉयचे बैंक उसके लेनदारों में शामिल है, जिनके विमानन कंपनी पर कुल 6,521 करोड़ रुपये बकाया हैं।

First Published - January 14, 2024 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट