कंपनियां

24 मई से फिर शुरू हो सकती है Go First की उड़ाने, लेकिन उड़ानों में की संख्या में होगी कटौती

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 11, 2023 | 12:07 PM IST

गो फर्स्ट की उड़ानों के 24 मई से 23 विमानों के साथ उड़ानें फिर से शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, उड़ानों का संचालन छोटे ऑपरेशन के साथ किया जाएगा जिसका मतलब है कि कंपनी की फ्लाइट्स केवल कुछ जगहों के लिए ही चलेगी।

रिपोर्ट्स की माने तो एयरलाइन ने फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने के लिए एक बिजनेस योजना तैयार की है। गो फर्स्ट ने 15 मई तक टिकटों की बिक्री को आधिकारिक रूप से निलंबित कर दिया था।

द इकोनॉमिक टाइम्स (ईटी) की रिपोर्ट के अनुसार, गो फर्स्ट दो मई तक एयरलाइन 27 विमानों का परिचालन कर रही थी। एयरलाइन ने केंद्र के साथ उड़ानें फिर से शुरू करने की योजना पर भी चर्चा की है।

इससे पहले नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सोमवार को एयरलाइन को सही से सेवाएं प्रदान करने में विफल रहने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया था और टिकटों की बिक्री रोकने के लिए कहा था।

एयरलाइन ने 2 मई को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) के समक्ष स्वैच्छिक दिवालियापन के लिए अर्जी दायर की और 3 मई से अपनी उड़ानें बंद कर दीं। इसके बाद बुधवार को एनसीएलटी ने गो फर्स्ट की स्वैच्छिक याचिका को स्वीकार कर लिया।

न्यायमूर्ति रामलिंगम सुधाकर और एल एन गुप्ता की दो सदस्यीय पीठ ने कर्ज में डूबी कंपनी को चलाने के लिए अभिलाष लाल को अंतरिम समाधान पेशेवर (IRP) नियुक्त किया।

First Published : May 11, 2023 | 12:07 PM IST