facebookmetapixel
अमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआत

57 प्लेन रनवे पर खड़े, Go First ने लगाई दिवालिया अर्जी

3 और 4 मई को अपनी सभी उड़ानें रद्द कीं, वित्तीय संकट का दिया हवाला

Last Updated- May 02, 2023 | 9:59 PM IST
Go First
BS

वित्तीय संकट से जूझ रही विमानन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) ने आज दिवालिया प्रक्रिया के लिए अर्जी डाल दी है। वाडिया समूह (Wadia Group) की इस कंपनी के 57 विमान इंजन की आपूर्ति में दिक्कत की वजह से बेकार खड़े हैं, जिसकी वजह से उसे नकदी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

गो फर्स्ट ने इस बड़े कदम के लिए और गुरुवार तक सभी उड़ानें रद्द करने के लिए इंजन विनिर्माता प्रैट ऐंड ​व्हिटनी को सीधा जिम्मेदार ठहराया है। पिछले कुछ दिनों से गो फर्स्ट रोजाना करीब 200 उड़ानें चला रही थी, जिनमें 25 से 30 हजार यात्री उड़ान भर रहे थे।

नगार विमानन महानिदेशालय ने 3 और 4 मई को उड़ान रद्द करने की जानकारी पहले नहीं देने के कारण गो फर्स्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विमानन कंपनी की वेबसाइट पर 5 मई की उड़ानें भी रद्द दिखाई जा रही हैं।

यात्रा उद्योग के सूत्रों के अनुसार घबराहट में यात्री अब आगे की तारीखों के भी हवाई टिकट रद्द करा रहे हैं। एक ऑनलाइन यात्रा एजेंसी के अ​धिकारी ने बताया कि टिकट का पैसा वापस भी नहीं किया जा रहा है। इधर ईंधन आपूर्तिकर्ता इंडियन ऑयल ने भी फैसला किया है कि सेवा शुरू होने पर गो फर्स्ट को नकद में ही तेल दिया जाएगा।

गो फर्स्ट ने कहा, ‘प्रैट ऐंड ​व्हिटनी के खराब इंजन की वजह से दिसंबर 2019 में 7 फीसदी विमान खड़े थे, जिनकी संख्या दिसंबर 2020 में बढ़कर 31 फीसदी और दिसंबर 2022 में 50 फीसदी हो गई।’ इसकी वजह से विमानन कंपनी को पिछले एक साल से करीब आधी क्षमता के ही साथ विमान उड़ाने पड़ रहे थे।

पिछले तीन साल में 3,200 करोड़ रुपये का इ​क्विटी निवेश पाने वाली गो फर्स्ट ने कहा कि इंजन कंपनी ने आपातकालीन मध्यस्थ का फैसला नहीं माना। इसी वजह से उसे दिवालिया आवेदन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘आदेश में प्रैट ऐंड व्हिटनी को निर्देश दिया गया था कि वह गो फर्स्ट को 27 अप्रैल तक कम से कम 10 अतिरिक्त इंजन पट्टे पर दे और दिसंबर तक हर महीने 10 अतिरिक्त इंजन पट्टे पर दिलाए जाएं। इसका मकसद गो फर्स्ट का परिचालन पूरी तरह सुचारु करना है ताकि उसकी वित्तीय स्थिति सुधर सके।’

Also Read: Go First करेगी प्रैट ऐंड व्हिटनी पर मुकदमा! जानिए पूरा मामला

विमानन कंपनी ने कहा, ‘आपातकालीन मध्यस्थता आदेश के बावजूद प्रैट ऐंड ​व्हिटनी अलग से इंजन पट्टे पर नहीं दिला पाई। उसने कहा कि आपातकालीन मध्यस्थता फैसले पर अमल करने के लिए उसके पास कोई भी अतिरिक्त इंजन नहीं है।’ गोफर्स्ट ने अपने नुकसान की भरपाई के लिए 8,000 करोड़ रुपये के मुआवजे का दावा किया है।

गो फर्स्ट ने कहा है कि विमानों का परिचालन ठप होने से उसकी कमाई घट गई और अतिरिक्त खर्च हुआ, जो कुल मिलाकर करीब 10,800 करोड़ रुपये बैठता है। उसने कहा कि ठप विमानों के पट्टे के लिए उसे 1,600 करोड़ रुपये किराये पर खर्च करने पड़े।

दिवालिया अदालत में ​जाने के गो फर्स्ट के फैसले से ऋणदाता और आपूर्तिकर्ता हैरत में पड़ गए। विमानन कंपनी हवाई अड्डों, ग्राउंड हैंडलरों और आपूर्तिकर्ताओं को भुगतान नहीं कर पा रही है। यहां तक कि कर्मचारियों को वेतन देने में भी देर हो रही थी। मगर वह बैंक का कर्ज चुका रही थी।

First Published - May 2, 2023 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट