Representative image
जेनसोल इंजीनियरिंग ने अंकित जैन को तत्काल प्रभाव से कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की। जेनसोल इंजीनियरिंग ने बयान में कहा, जैन, जाबिर महेंदी आगा का स्थान लेंगे। महेंदी जेनसोल समूह से नेतृत्वकारी भूमिका में जुडे़ रहेंगे।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अनमोल सिंह जग्गी ने कहा, ‘‘ वित्त और नेतृत्व की भूमिकाओं में अंकित का व्यापक अनुभव तथा रणनीतिक वित्तीय पहलों को आगे बढ़ाने में उनकी विशेषज्ञता जेनसोल को ऊर्जा बदलाव का नेतृत्व करने में मदद करने में अमूल्य साबित होगी।’’