रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल)की ईस्ट वेस्ट गैस पाइपलाइन में आखिरकार आज गैस छोड़ ही दी गई।
बंगाल की खाड़ी में विश्व के सबसे बड़े गैस खोज क्षेत्र कृष्णा-गोदावरी (केजी) तट से गुजरात के जामनगर के लिए गैस की आपूर्ति करेगी। जामनगर में आरआईएल विश्व की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफाइनरी बना रही है।
कंपनी ने 1440 किलोमीटर लंबी देश की सबसे बड़ी गैस पाइपलाइन के पहले चरण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि कई सप्ताह के प्रयोगात्मक कार्यों और तरल पदार्थों के इस्तेमाल के परीक्षण के बाद गुजरात में वलसाड से अंकोट के बीच इस गैस पाइपलाइन का परीक्षण किया। अगले चरण के तहत 20 दिनों के अंदर गैस को वलसाड से महाराष्ट्र के कल्याण तक पहुंचाया जाएगा।
एक अधिकारी ने बताया कि पूरी पाइपलाइन में गैस का परीक्षण किया जाएगा और यह दो-तीन महीनों में आपूर्ति के लिए चालू हो जाएगी। जामनगर में अपनी रिफाइनरी के शुरू होने के साथ ही हम इसे पूरा किए जाने का प्रयास कर रहे हैं।
अधिकारियों का कहना है कि इस प्रक्रिया से आरआईएल को जामनगर में अपनी रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स को समय से पहले शुरू करने में मदद मिलेगी जिसे दिसंबर, 2008 में शुरू करने की घोषणा की गई थी।
जामनगर के रिफाइनरी स्थल पर अब तक 80 प्रतिशत से ज्यादा सिविल और मैकेनिकल कार्य पूरा हो चुका है। इस क्षेत्र में कम से कम 40 विभिन्न इकाइयां हैं।