कंपनियां

Gameskraft 120 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी, ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम के चलते लिया फैसला

ट्रैक्सन के आंकड़ों के अनुसार बेंगलूरु की इस कंपनी के पास विभिन्न टीमों और कार्यों में लगभग 448 कर्मचारी हैं

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- September 18, 2025 | 9:48 PM IST

रमी कल्चर की परिचालक कंपनी गेम्सक्राफ्ट अपनी विभिन्न टीमों में 120 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम के तहत रमी, पोकर, लूडो और फैंटेसी गेम जैसे सभी तरह के रियल मनी गेम पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण कंपनी ऐसा कर रही है। ट्रैक्सन के आंकड़ों के अनुसार बेंगलूरु की इस कंपनी के पास विभिन्न टीमों और कार्यों में लगभग 448 कर्मचारी हैं।

कंपनी ने कहा कि गेमिंग कानून की वजह से उसका मुख्य कारोबार पूरी तरह से बंद होने के बाद ‘कंपनी-व्यापी पुनर्गठन’ के तहत यह छंटनी की जा रही है। इससे संकेत मिलता है कि बदलते कारोबारी निर्णयों के कारण नौकरियों में और कटौती हो सकती है।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘इस पुनर्गठन के तहत सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद हम अभी विभिन्न टीमों और कार्यों में लगभग 120 क्राफ्टर (कर्मचारियों) को नौकरी से निकाल रहे हैं। यह निर्णय हम बहुत भारी मन से ले रहे हैं। चूंकि कारोबार बाहरी वास्तविकताओं के अनुरूप विकसित हो रहा है। इसलिए आगे और संरचनात्मक बदलावों की आवश्यकता हो सकती है।’

कंपनी ने कहा कि प्रभावित कर्मचारियों के लिए समूह स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएं मार्च 2026 तक उपलब्ध रहेंगी। कंपनी ने कहा कि जिन कर्मचारियों ने आश्रित माता-पिता के लिए बीमा सुरक्षा का विकल्प चुना था, उनके लिए भी यह जारी रहेगा।

कंपनी अपने कर्मचारियों को आउटप्लेसमेंट की सहायता प्रदान करने की उम्मीद कर रही है। कंपनी ने कहा कि अगर फेरबदल के बाद नई भूमिकाएं खुलती हैं, तो प्रभावित कर्मचारियों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी।

First Published : September 18, 2025 | 9:48 PM IST