कंपनियां

GAIL Q4 Results: 77.5 फीसदी गिरा नेट प्रॉफिट, विदेशी निवेशकों में हुई बिकवाली

Published by
शुभायन चक्रवर्ती
Last Updated- May 18, 2023 | 11:37 PM IST

राज्य संचालित गेल ने गुरुवार को चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में साल-दर-साल (YoY) 77.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। शुद्ध लाभ चौथी तिमाही (Q4) में 603 करोड़ रुपये, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,683 करोड़ रुपये था।

हालांकि, भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस कंपनी ने शुद्ध लाभ में क्रमिक सुधार किया, जो लगभग 1.5 गुना बढ़ गया। पिछली अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 245 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया गया था। विश्लेषकों ने बताया है कि यह मुख्य रूप से वैश्विक गैस की कीमतों में गिरावट और 2023 की शुरुआत से कारोबार में मदद के कारण था।

पूरे वर्ष के लिए, कंपनी का शुद्ध लाभ FY23 में 48.5 प्रतिशत गिरकर 5,301 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 22 में 10,363 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से कम था।

गेल के प्रमुख प्राकृतिक गैस विपणन कारोबार का सकल राजस्व सालाना आधार पर 75 प्रतिशत बढ़कर 1,35,290 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि ये बढ़त उच्च परिचालन व्यय के कारण देखने को मिली है।

विदेशी निवेशकों में बिकवाली

FII यानी विदेशी निवेशकों ने शेयर में जमकर बिकवाली की है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले जनवरी-मार्च तिमाही में एफआईआई की हिस्सेदारी 18.04 फीसदी से गिरकर 16.4 फीसदी पर आ गई है।  वहीं, DII यानी घरेलू निवेशकों ने शेयर खरीदे है. उनकी हिस्सेदारी 23.88 फीसदी से बढ़कर 25.86 फीसदी हो गई है।

First Published : May 18, 2023 | 3:12 PM IST