सीरम इंस्टीट्यूट से CEO अदार पूनावाला का नाम लेकर 1 करोड़ की ठगी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:43 PM IST

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया  (CII) से एक करोड़ से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। कंपनी ने इसको लेकर पुणे में मामला दर्ज करवाया है। पुणे पुलिस ने बताया कि जालसाजों ने CII के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला के नाम से संदेश भेजकर रुपए हस्तांतरित करने की मांग कर इस संस्थान से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है। पुलिस के अनुसार ये घटना बुधवार और गुरुवार के बीच हुई।

अदार पूनावाला के नाम का मैसेज

जालसाजों ने खुद को मैसेज कर अदार पूनावाला बताया था। CII के एक अधिकारी सतीश देशपांडे के अनुसार एक व्यक्ति से व्हाट्सएप मैसेज प्राप्त हुआ, जिसने खुद को अदार पूनावाला के रूप में बताया। शिकायत में बताया गया कि देशपांडे से कुछ बैंक खातों में तुरंत पैसे ट्रांसफर करने को कहा।

अदार पूनावाला समझ पैसा ट्रांसफर किया 

कंपनी के अधिकारी के अनुसार उन्हें लगा कि यह मैसेज सीईओ का है इसलिए उन्होंने 1,01,01,554 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। बाद में पता चला था कि पूनावाला ने कभी भी ऐसा कोई व्हाट्सऐप मैसेज ही नहीं भेजा था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। 

First Published : September 10, 2022 | 8:31 PM IST