एफपीएल टेक्नोलॉजीज ने जुटाया 7.5 करोड़ डॉलर का वित्त पोषण

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 10:10 PM IST

फिनटेक क्षेत्र की पुणे स्थित स्टार्टअप एफपीएल टेक्नोलॉजीज ने अपने वित्त पोषण के सीरीज सी दौर के तहत 7.5 करोड़ जुटाए हैं। वित्त पोषण के इस दौर का नेतृत्व उसके मौजूदा निवेशक – क्यूईडी इन्वेस्टर्स के साथ-साथ जंझोर पार्टनर्स, सिकोया कैपिटल इंडिया, मैट्रिक्स पार्टनर्स और हमिंगबर्ड वेंचर्स द्वारा किया गया है। ताजी इक्विटी से इसका मूल्यांकन 75 करोड़ डॉलर के स्तर तक पहुंच गया है। वित्त पोषण का मौजूदा दौर 10 महीने के भीतर सामने आया है, तब कंपनी ने वित्त पोषण के अपनी सीरीज बी के दौर में 3.5 करोड़ डॉलर जुटाए थे। निवेश के इस नवीनतम दौर से एफपीएल टेक्नोलॉजीज की शुरुआत के बाद से इसका कुल वित्त पोषण लगभग 12.5 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है। एफपीएल पूंजी के इस ताजा प्रवाह का उपयोग अपनी उपभोक्ता मूल्य पेशकश को मजबूत करने, अपनी उत्पाद टीमों में इजाफा करने, वनकार्ड जारी करने की क्षमता बढ़ाने और अपने उपभोक्ता आधार को जोरदार रूप से विस्तार करने में करेगी।

First Published : January 12, 2022 | 11:37 PM IST