तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से चेन्नई में फॉक्सकॉन के प्रतिनिधि ने मुलाकात की
दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स अनुबंध विनिर्माता फॉक्सकॉन ग्रुप तमिलनाडु में करीब 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। राज्य के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी राज्य में अपने विस्तार के अगले चरण के तहत 14,000 इंजीनियरिंग नौकरियां पैदा करेगी। यह निवेश मुख्य तौर पर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित उन्नत तकनीकी परिचालन, अगले चरण के मूल्यवर्धित विनिर्माण और अनुसंधान एवं विकास के एकीकरण में किया जाएगा।
एक सूत्र ने पुष्टि की कि फॉक्सकॉन ग्रुप यह निवेश कई जगहों पर करेगा। ताइवान की कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को चेन्नई में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की। उन्होंने गाइडेंस तमिलनाडु (राज्य में निवेश संवर्धन के लिए नोडल एजेंसी) में भारत के पहले ‘फॉक्सकॉन डेस्क’ की स्थापना करने की भी घोषणा की। इससे परियोजनाओं में बेहतर तालमेल बिठाने, निवेशकों को सुविधा प्रदान करने और मिशन-मोड में परियोजनाओं के साथ जुड़ने में मदद मिलेगी। राजा ने इसे तमिलनाडु में अब तक का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग रोजगार सृजन बताया।
उन्होंने एक्स पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘फॉक्सकॉन ने 15,000 करोड़ रुपये के निवेश और 14,000 इंजीनियरिंग नौकरियों के लिए प्रतिबद्धता जताई है! हमारे इंजीनियर अब तैयार हो जाएं!’ फॉक्सकॉन ग्रुप को ऐपल आईफोन बनाने के लिए जाना जाता है। उसके ग्राहकों में ऐपल, गूगल, सोनी, एमेजॉन, डेल, माइक्रोसॉफ्ट, सिस्को और इंटेल जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।
फॉक्सकॉन के भारत प्रतिनिधि और वरिष्ठ वैश्विक कार्याधिकारी रॉबर्ट वू ने स्टालिन सरकार के तहत तमिलनाडु के प्रशासन मॉडल, सक्रिय औद्योगिक नीतियों और विश्व स्तरीय प्रतिभा पूल में फॉक्सकॉन का विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बुनियादी ढांचे की तैयारी, कारोबारी सुगमता में सुधार और भविष्य पर केंद्रित नीतिगत नेतृत्व उसे भारत में फॉक्सकॉन के अगले चरण के विकास के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनाते हैं। इसमें बैटरी तकनीक और एआई आधारित विनिर्माण प्रणाली जैसी रणनीतिक इकाइयां शामिल हैं।
यह हाल के दिनों में फॉक्सकॉन ग्रुप द्वारा भारत में की गई सबसे बड़ी निवेश प्रतिबद्धताओं में शामिल है। फॉक्सकॉन ग्रुप ने उत्तर प्रदेश में आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली ऐंड टेस्ट (ओएसएटी) कारखाना स्थापित करने के लिए एचसीएल के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित किया है। यह कारखाना 2027 में चालू हो सकता है। सिंगापुर में फॉक्सकॉन की सहायक कंपनी यूझान टेक्नॉलजी (भारत) की एक परियोजना को इस साल के आरंभ में ताइवान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय से मंजूरी मिली थी। कंपनी ने कर्नाटक के देवनहल्ली इकाई से आईफोन 17 का उत्पादन शुरू कर दिया है।
राज्य सरकार ने कहा कि इस बैठक से पता चलता है कि तमिलनाडु उच्च मूल्य वाले विनिर्माण, निर्यात और इंजीनियरिंग नवाचार का एक वैश्विक केंद्र बन चुका है। इससे उभरती प्रौद्योगिकी में विनिर्माण को रफ्तार मिलेगी। सरकार ने एक बयान में कहा है, ‘इंजीनियरिंग स्नातकों एवं कुशल युवाओं पर विशेष ध्यान देते हुए 14,000 नई नौकरियां सृजित करना तमिलनाडु में फॉक्सकॉन के मूल्यवर्धित विनिर्माण, अनुसंधान एवं विकास के एकीकरण और प्रौद्योगिकी आधारित परिचालन की दिशा में महत्त्वपूर्ण बदलाव का संकेत है।’