Fortis-Daiichi Sankyo case: सिंह ब्रदर्स को 6 महीने की जेल, 16 प्रतिशत लुढ़का Fortis का शेयर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:16 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को Fortis-Daiichi केस में मालविंदर सिंह और शिविंदर सिंह (सिंह ब्रदर्स) को छह महीने जेल की सजा सुनाई और Fortis-IHH deal के फोरेंसिक ऑडिट का आदेश दिया है। जापानी दवा निर्माता Daiichi Sankyo की याचिका का निपटारा करते हुए शीर्ष अदालत ने IHH की खुली पेशकश पर रोक को जारी रखते हुए मामले को दिल्ली उच्च न्यायालय में भेज दिया।
क्या है मामला 

जापानी दवा कंपनी Daiichi Sankyo ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली थी। इसमें Daiichi ने कहा था कि कोर्ट की रोक के बावजूद शिविंदर-मलविंदर ने फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर बेचे। मलविंदर-शिविंदर के खिलाफ 3,500 करोड़ रुपए के आर्बिट्रेशन अवॉर्ड मामले में लड़ रही जापान की दवा कंपनी Daiichi Sankyo ने दोनों के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की थी। 
Fortis Healthcare  के शेयरों में जबरदस्त गिरावट

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद Fortis Healthcare के शेयर में भयंकर गिरावट देखी गई। आज कंपनी का शेयर 16 प्रतिशत से भी नीचे गिर गया। आज सुबह कंपनी का शेयर 16.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 262 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

First Published : September 22, 2022 | 1:46 PM IST