एफएमसीजी

नेस्ले इंडिया का मुनाफा दूसरी तिमाही में 8.6% बढ़ा, बिना रिफाइंड-चीनी वाला सेरेलैक पेश करेगी कंपनी

कंपनी ने बिना रिफाइंड चीनी वाला सेरेलैक पेश करने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि इसकी शुरुआत तीन साल पहले की गई थी और इस साल इसे पूरा कर लिया गया।

Published by
अक्षरा श्रीवास्तव   
Last Updated- October 17, 2024 | 8:36 PM IST

Nestle India Q2 Results: दैनिक उपभोक्ता वस्तुओं (FMCG) का विनिर्माण करने वाली दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया ने मांग के चुनौतीपूर्ण माहौल और जिंसों के बढ़ते दामों के बीच 30 सितंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में 8.6 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया और बढ़कर 986.4 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि के दौरान 908.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। अलबत्ता सितंबर तिमाही में इसका समेकित शुद्ध लाभ 0.9 प्रतिशत गिरकर 899 करोड़ रुपये रह गया।

किटकैट चॉकलेट और नेस्कैफे कॉफी बनाने वाली इस कंपनी ने 1.3 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 5,074.8 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री दर्ज की, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,009.5 करोड़ रुपये थी।

इसका ब्याज, मूल्यह्रास और कर पूर्व लाभ पिछले वर्ष की समान अवधि के 1,258.1 करोड़ रुपये की तुलना में 6.6 प्रतिशत गिरकर 1,174.6 करोड़ रुपये हो गया।

नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने विज्ञप्ति में कहा, ‘उपभोक्ता मांग में नरमी और खास तौर पर कॉफी और कोको के मामले में जिंसों की अधिक कीमतों के चुनौतीपूर्ण बाहरी माहौल के बावजूद हम वृद्धि प्रदान करने के अपने प्रयास पर दृढ़ बने रहे। इस तिमाही में हमारे शीर्ष 12 ब्रांडों में से पांच ने दो अंकों में वृद्धि की।’

कंपनी ने बिना रिफाइंड चीनी वाला सेरेलैक पेश करने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि इसकी शुरुआत तीन साल पहले की गई थी और इस साल इसे पूरा कर लिया गया। भारत में सेरेलैक की इस विस्तारित रेंज में अब 21 वेरिएंट शामिल होंगे। इनमें से 14 वेरिएंट में रिफाइंड चीनी नहीं होगी। इन 14 वेरिएंट में से सात नवंबर 2024 के अंत तक उपलब्ध होंगे और बाकी वेरिएंट आने वाले सप्ताहों में पेश किए जाएंगे।

इस बीच कंपनी के पेय पदार्थों के कारोबार ने नेस्कैफे के सभी ब्रांडों में मजबूत प्रदर्शन के साथ दो अंकों में ऊंचे स्तर की वृद्धि दर्ज की। मिल्कमेड, मसाला-ए-मैजिक और टॉडलर्स की रेंज ने भी दों अंकों में ऊंचे स्तर की वृद्धि दर्ज की, जबकि किटकैट और पेटकेयर कारोबार ने एक अंक में ऊंचे स्तर की वृद्धि दर्ज की।

नेस्ले इंडिया के निदेशक मंडल ने नारायणन की सेवानिवृत्ति के बाद 1 अगस्त, 2025 से मनीष तिवारी की प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति को गुरुवार को मंजूरी दे दी।

First Published : October 17, 2024 | 8:21 PM IST