त्योहारी मौसम में फ्लिपकार्ट देगी अस्थायी रोजगार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 1:53 AM IST

ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट ने कहा है कि वह आगामी त्योहारी सीजन और अपने बिग बिलियन डे (बीबीडी) के दौरान 70,000 से ज्यादा प्रत्यक्ष और लाखों अप्रत्यक्ष मौसमी नौकरियों का सृजन करने में मदद करेगी।
वालमार्ट की कंपनी डिलिवरी कर्मचारियों, पिकर्स, पैकर्स और शॉर्टर्स सहित आपूर्ति शृंखला में प्रत्यक्ष नौकरियों का सृजदन करेगी। कंपनी ने कहा है कि इसके अलावा वह अपने विक्रेता साझेदारों व किराना स्टोरों के माध्यम से अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन करेगी। वेंडरों के स्थल, ढुलाई साझेदारों के अलावा पूरी शृंखला में नौकरियों के सृजन में कंपनी पूरक का काम करेगी।
फ्लिपकार्ट में ई-कार्ट ऐंड मार्केटप्लेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमितेश झा ने कहा, ‘हम प्रभावी साझेदारी पर ध्यान दे रहे हैं, जो उपभोक्ताओं को बेहतरीन अनुभव देने के साथ बीबीडी के बढ़े कारोबार के दौरान अतिरिक्त अवसरों का सृजन करेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘ई-कॉमर्स क्षेत्र की अग्रणी कंपनी के रूप में हम प्रशिक्षण व कार्यबल पर निवेश पर खासा जोर देते हैं।’

First Published : September 16, 2020 | 12:18 AM IST