facebookmetapixel
हर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहारSenior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत

Flipkart स्टाफ को इस महीने मिलेगा PhonePe बायबैक Esop पेआउट

कंपनी ने एक आंतरिक पत्र में कहा कि कर्मचारियों को भुगतान 31 जुलाई तक कर दिया जाएगा

Last Updated- July 07, 2023 | 10:02 AM IST
Flipkart

Flipkart PhonePe Split: फ्लिपकार्ट के कर्मचारियों को आखिरकार 700 मिलियन डॉलर के कर्मचारी स्टॉक विकल्प (ईसॉप) बायबैक से एकमुश्त नकद भुगतान मिलेगा, मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने ईटी को बताया।

ईटी ने कंपनी के एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में लिखा, “कर्मचारियों को भुगतान 31 जुलाई तक कर दिया जाएगा…हमने अपने कर्मचारियों को यह सूचना पहले ही दे दी थी।”

कंपनी के एक आंतरिक नोट में इसका जिक्र

कंपनी ने एक हालिया आंतरिक नोट में कहा था कि पात्र पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों को फ्लिपकार्ट में मौजूद ईसॉप की प्रत्येक इकाई के लिए $43.67, या लगभग ₹3,615 मिलेंगे, जो स्टॉक विकल्प में फोनपे के मूल्य के नुकसान के मुआवजे के रूप में होगा, कंपनी ने एक हालिया आंतरिक नोट में कहा था।

इस आंतरिक नोट में कहा गया है कि भुगतान “विभिन्न ईसॉप धारकों के संबंधित देशों में लागू विदहोल्डिंग टैक्स और अन्य कर नियमों के अधीन होगा”। इसमें कहा गया है कि भुगतान के लिए कानूनी औपचारिकताएं फिलहाल चल रही हैं।

साल भर पहले आई थी 700 मिलियन डॉलर के ईसॉप बायबैक की खबर

700 मिलियन डॉलर के ईसॉप बायबैक के बारे एक साल पहले रिपोर्ट आई थी – जो देश में नए जमाने की इंटरनेट फर्म के लिए सबसे बड़ा बायबैक था। यह बायबैक फ्लिपकार्ट और इसके सबसे बड़े शेयरधारक अमेरिकी रिटेलिंग दिग्गज वॉलमार्ट के नेतृत्व में PhonePe द्वारा जुटाए गए 1.5-2 बिलियन डॉलर के फंड का हिस्सा है। अब तक, PhonePe ने राउंड के हिस्से के रूप में लगभग 850 मिलियन डॉलर जुटाए हैं।

ये भी पढ़ें- IT फर्मों पर दिखेगा दबाव, पहली तिमाही में BFSI और टेलीकॉम सेक्टर से लगेगा झटका

उसमें से, निजी इक्विटी प्रमुख जनरल अटलांटिक ने लगभग 550 मिलियन डॉलर का निवेश किया है, जिससे डिजिटल भुगतान फर्म का मूल्य 12 बिलियन डॉलर आंका गया है।

ये भी पढ़ें-  Google Vs CCI: गूगल विवाद में नया मोड़, CCI पर Amazon के हितों का बचाव करने का आरोप

बायबैक पात्रता के लिए रिकॉर्ड तिथि 23 दिसंबर, 2022 निर्धारित की गई है, और भुगतान उस तिथि पर रखे गए ईसॉप्स के आधार पर होगा। आंतरिक नोट में कहा गया है कि भुगतान वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों के लिए सभी निहित विकल्पों पर होगा, जबकि वर्तमान कर्मचारियों को उनके गैर-निहित विकल्पों के आधार पर भी लाभ मिलेगा।

First Published - July 7, 2023 | 9:58 AM IST

संबंधित पोस्ट