कंपनियां

Rediff में नियंत्रक हिस्सेदारी लेगी फिनटेक कंपनी Infibeam Avenues, इस काम के लिए 25 करोड़ का सौदा

इन्फीबीम अपनी डिजिटल भुगतान सेवाओं, प्लेटफॉर्म की कारोबारी पेशकशों और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस समाधानों को रीडिफ डॉट कॉम की सेवाओं के साथ जोड़ने की योजना बना रही है।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- August 02, 2024 | 10:41 PM IST

भुगतान समाधान प्रदाता इ​न्फीबीम एवेन्यूज ने आज ऐलान किया कि वह समाचार वेबसाइट रीडिफ डॉट कॉम में 54 प्रतिशत हिस्सेदारी का अ​धिग्रहण करेगी। कंपनी अपने उपभोक्ता-केंद्रित कारोबार का विस्तार करने की योजना बना रही है।

भुगतान गेटवे सीसीएवेन्यू का संचालन करने वाली गांधीनगर की प्रमुख फिनटेक कंपनी अधिकतम 25 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी हासिल करेगी। इस अधिग्रहण के साथ कंपनी समाचार वेबसाइट के क्लाउड आधारित एंटरप्राइज ईमेल स्टोरेज और सहयोग प्लेटफॉर्म द्वारा समर्थित अपने भुगतान एग्रीगेटर कारोबार के विस्तार की योजना बना रही है।

इन्फीबीम अपनी डिजिटल भुगतान सेवाओं, प्लेटफॉर्म की कारोबारी पेशकशों और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस समाधानों को रीडिफ डॉट कॉम की सेवाओं के साथ जोड़ने की योजना बना रही है। इससे कंपनी ऐसा डिजिटल माहौल बनाने में सक्षम होगी, जिसमें वित्तीय लेनदेन और सामग्री की खपत शामिल हो। इससे प्लेटफॉम पर उपयोगकर्ता इजाफे में सुधार होने और राजस्व के नए स्रोत खुलने की उम्मीद है।

इन्फीबीम एवेन्यूज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक विशाल मेहता ने कहा ‘हम डिजिटल वित्तीय संगह, क्लाउड स्टोरेज और सामग्री वितरण के गतिशील परिदृश्य में अगुआ के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए तैयार हैं। क्लाउड और फिनटेक जुड़ाव के सार को फिर से परिभाषित करते हुए इस तालमेल के साथ हम वृद्धि के नए आयाम खोलने के लिए तैयार हैं।’

First Published : August 2, 2024 | 10:40 PM IST