टाटा मोटर्स और इटली की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी फिएट के संयुक्त उपक्रम ने पश्चिम भारत में अपने संयंत्र की क्षमता बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक महत्वपूर्र्ण समझौता किया है।
भारत में पालियो वाहन की बिक्री करने वाली फिएट इंडिया ऑटोमोबाइल्स का रंजनगांव में 100,000 कारों और 200,000 इंजनों और ट्रांसमिशनों की क्षमता वाला एक संयंत्र है।आज दोपहर इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इस परियोजना के बारे में किसी तरह की विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी।
फिएट ने कहा है कि वह भारत में टाटा मोटर्स लिमिटेड के साथ उपक्रम की उत्पादन क्षमता में वृद्धि के लिए खर्च को दोगुना कर 40.2 अरब रुपये करेगी। दोनों कंपनियों द्वारा सोमवार को मुंबई में जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि फिएट और टाटा 200,000 कारों, 300,000 ऑटोमोबाइल इंजनों और 300,000 वाहन कलपुर्जों और अन्य वाहन पुर्जों का निर्माण करेंगी।
भारत में तेजी से बढ़ रहे कार बाजार की संभावना को भांप कर फिएट ने टाटा से हाथ मिलाने की योजना बनाई है। भारत में पिछले पांच वर्षों में कार की बिक्री दोगुनी हो गई है। बढ़ते कार ग्राहकों की वजह से 2015 तक इसके तीन गुना होने की संभावना है।