ओमीक्रोन की वजह से आधार तिमाही में बिक्री पर पड़े असर और जोरदार तरीके से स्टोर खोले जाने के कारण खुदरा विक्रेताओं को जनवरी-मार्च तिमाही (वित्त वर्ष की चौथी तिमाही) के दौरान दमदार राजस्व वृद्धि दिखाई दी है।
हालांकि विस्तार के मोर्चे पर ब्रोकरों ने इस बात पर ध्यान दिया है कि कुछ खुदरा विक्रेता आक्रामक रूप से विस्तार करना जारी रखेंगे, जबकि अन्य खुदरा विक्रेता रफ्तार कम कर सकते हैं।
एचडीएफसी इंस्टीट्यूशनल रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शॉपर्स स्टॉप द्वारा बड़े स्तर पर सुधार और स्टोर विस्तार तथा संकलन प्रबंधन पर जोरदार ढंग से ध्यान दिया जाना निश्चित रूप से उत्साहजनक है।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि सालाना 150 और स्टोर जोड़ने की योजना के साथ बाटा इंडिया का पैठ विस्तार अनुमान लगातार मजबूत बना हुआ है।
हालांकि, मॉर्गन स्टेनली ने एबीएफआरएल के संबंध में अपने नोट में कहा है कि उसने मांग की स्थिति में नरमी और हाल में स्टोर खोले जाने (चौथी तिमाही में 25) के मद्देनजर वित्त वर्ष 24 में पैंटालून्स स्टोर विस्तार का लक्ष्य 40 से 50 स्टोर (वित्त वर्ष 23 में 60-70 के मुकाबले) तक सीमित कर दिया है, खास तौर पर छोटे शहरों में।
मोतीलाल ओसवाल ने यह भी कहा कि टाइटन विदेशों में जोरदार रूप से स्टोर खोल रही है क्योंकि जीसीसी क्षेत्र में कई स्टोरों के साथ वित्त वर्ष 24 में उसकी योजना 25 और स्टोर जोड़ने की है।
फिलहाल उसके पास छह स्टोर हैं। ब्रोकर ने यह भी कहा कि टाइटन का इरादा वित्त वर्ष 24 में मिया स्टोरों की संख्या दोगुना करने का भी है तथा अगले दो साल में तनिष्क के 100 नए स्टोर के लिए भी अवसर है। अलबत्ता कंपनी अगले दो साल के दौरान प्रति वर्ष 30 से 40 स्टोर शामिल करेगी और कुछेक खुदरा स्टोरों का विस्तार करेगी।
आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल (एबीएफआरएल), ट्रेंट, शॉपर्स स्टॉप, टाइटन और एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने इस तिमाही के दौरान मजबूत राजस्व वृद्धि देखी है।
ट्रेंट के चेयरमैन नोएल एन टाटा ने आय परिणाम जारी करते हुए कहा है कि विभिन्न अवधारणाओं, श्रेणियों और चैनलों में जीवन शैली की हमारी पेशकशों में जोरदार रफ्तार देखी जा रही है। हम अपनी पेशकशों के लिए बढ़ती प्रासंगिकता, अपने कारोबारी प्रारूप विकल्पों का लचीलापन तथा अपने अलग-अलग प्लेटफॉर्म का आकर्षण देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम अपने विकास के शुरुआती चरण में हैं। अपनी जोशीली टीमों के नेतृत्व में मुझे आगे आने वाले महत्वपूर्ण अवसरों पर ध्यान देने के लिए बहुत क्षमता दिखाई दे रही है।
सुपरमार्केट श्रृंखला डीमार्ट चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स की शुद्ध बिक्री में भी 20.6 प्रतिशत का इजाफा नजर आया है। वित्त वर्ष 18 के बाद से इसने वित्त वर्ष 23 में सर्वाधिक स्टोर जोड़े हैं। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 234 स्टोर शामिल किए हैं।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स के यही स्टोर (दो साल से अधिक पुराने स्टोर) की राजस्व वृद्धि वित्त वर्ष 23 की दूसरी छमाही में 11 प्रतिशत के साथ आकर्षक नहीं रही है। उसने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह काफी हद तक सामान्य व्यापार और परिधान में निरंतर कमजोर प्रदर्शन से प्रभावित हुआ है, जिसने मार्जिन मिश्रण को भी नकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।