कंपनियां

नई श्रेणी में उतरेगी Eveready! रेवेन्यू डबल करना कंपनी का लक्ष्य

बैटरी, टॉर्च और लाइटिंग के बाद यह Eveready की चौथी श्रेणी होगी।

Published by
ईशिता आयान दत्त   
Last Updated- September 01, 2023 | 10:58 PM IST

देश की सबसे बड़ी ड्राई सेल बैटरी निर्माता एवरेडी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि कंपनी वित्त वर्ष 2024-2025 में एक नई श्रेणी की पेशकश करेगी। कंपनी का लक्ष्य अपने राजस्व को दोगुना करने का है।

यह एवरेडी ब्रांड के तहत एक नया उत्पाद हो सकता है और इस वित्त वर्ष के अंत तक इस पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक सुवामय साहा ने कहा, ‘हम फिलहाल इसपर काम कर रहे हैं।’

कंपनी ने रणनीति और परिचालन में सुधार के लिए साल 2022 की शुरुआत में कंसल्टिंग फर्म बेन ऐंड कंपनी के साथ साझेदारी की है। साहा ने कहा कि बेन नई श्रेणी के लिए अभ्यास में मदद कर रही है।

बैटरी, टॉर्च और लाइटिंग के बाद यह एवरेडी की चौथी श्रेणी होगी। कंपनी 53.4 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बैटरी बाजार में सबसे आगे है। बैटरी से चलने वाले टॉर्च बाजार में इसकी हिस्सेदारी 55 फीसदी है। कंपनी ने लाइटिंग को वृद्धि के कारक के रूप में पहचाना है और वह इस श्रेणी में आगे बढ़ने वाली है।

साहा ने कहा, ‘ हमारी तीन श्रेणियां कम से कम अगले 18 महीनों के लिए वृद्धि की पर्याप्त गुंजाइश प्रदान करती हैं।’

वित्त वर्ष 2027 तक एवरेडी अपने राजस्व को दोगुना करना चाहती है और साहा ने कहा कि चौथी श्रेणी इस लक्ष्य को हासिल करने में मददगार साबित हो सकती है। लक्ष्य वित्त वर्ष 2022 के राजस्व 1,206.75 करोड़ रुपये के विरुद्ध तय किया गया है। वित्त वर्ष 2023 में संचालन से कंपनी का कुल राजस्व 1,327.73 करोड़ रुपये था।

एवरेडी ने पहले भी बृज मोहन खेतान के नेतृत्व में पैकेट चाय, कन्फेक्शनरी, घरेलू उपयोग के छोटे उपकरण और लाइटिंग जैसी विविधता की कोशिश की थी। लेकिन, कुल मिलाकर लाइटिंग कारोबार ही सफल हो सका। कंपनी पर अब बर्मन परिवार का नियंत्रण है।

बर्मन परिवार डाबर इंडिया की प्रवर्तक है और इसका ध्यान वृद्धि पर है। साहा ने कहा कि नई श्रेणी एवरेडी ब्रांड द्वारा संचालित होगी। एक ब्रांड फिट होना चाहिए। पैकेट चाय और कन्फेक्शनरी एवरेडी ब्रांड के अंतर्गत नहीं थे। साहा ने कहा, ‘एवरेडी ब्रांड शक्ति और सशक्तीकरण का प्रतिनिधित्व करता है। नए पेश किए जा रहे उत्पादों को इन ब्रांड मूल्यों के आसपास केंद्रित करना होगा।’ हालांकि, यह पूरी तरह से एवरेडी के वितरण नेटवर्क पर आधारित नहीं हो सकता है।

First Published : September 1, 2023 | 10:58 PM IST