facebookmetapixel
वर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागू

मर्क की एंटीवायरल दवा के लिए हेटेरो मांग रही ईयूए

Last Updated- December 12, 2022 | 2:52 AM IST

हैदराबाद की कंपनी हेटेरो ने भारतीय दवा विनियामक से मर्क ऐंड कंपनी की एंटीवायरल दवा मोलनुपिरावीर के लिए आपातकालीन उपयोग के अधिकार (ईयूए) की मांग की है। पाया गया है कि यह दवा मरीजों के जल्द दुरुस्त होने में मदद करती है।
भारत तथा कम और मध्य आय वाले 100 से अधिक देशों (एलएमआईसी) में मुंह से ली जाने वाली इस एंटीवायरल दवा के विनिर्माण और आपूर्ति के लिए हेटेरो ने इस साल अप्रैल में मर्क के साथ एक गैर-विशिष्ट लाइसेंसिंग समझौता किया था।
हेटेरो के अलावा मर्क ने सिप्ला, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (डीआरएल), एम्क्योर, सन फार्मा और टोरेंट फार्मा समेत कई अन्य भारतीय कंपनियों के साथ लाइसेंसिंग करार पर हस्ताक्षर किए थे। इन पांच फार्मा कंपनियों ने भारत में संयुक्त रूप से प्रायोजन, पर्यवेक्षण और क्लीनिकल परीक्षण की निगरानी करने के लिए जून के आखिर मेंं एक सहयोग समझौता किया था।
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति ने कहा है कि डीआरएल अपने उत्पाद का इस्तेमाल करते हुए क्लीनिकल परीक्षण करेगी और अन्य चार फार्मा कंपनियों को डीआरएल द्वारा अपने क्लीनिकल परीक्षण में उपयोग किए जाने वाले उत्पाद के समान अपने उत्पाद का प्रदर्शन करना होगा। इससे पहले मई में हैदराबाद स्थित एक अन्य फर्म नैटको ने कहा था कि उसने मरीजों पर मोलनुपिरवीर के क्लीनिकल परीक्षण का तीसरा चरण शुरू कर दिया है। इसने मर्क के साथ लाइसेंसिंग समझौता नहीं किया था। मोलनुपिरावीर सार्स-कोवी-2 समेत कई आरएनए वायरसों को अपनी प्रतिकृति बनाने से रोकती है और कंपनी का दावा है कि इसमें शरीर से सार्स-कोवी-2 को पांच दिनों के भीतर समाप्त करने की क्षमता है।
हेटेरो ने इस दवा की कारगरता और सुरक्षा का आकलन करने के लिए कोविड के 1,218 हल्के मरीजों पर तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण किया था। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) के दिशानिर्देशों के अनुसार देखरेख के मानकों के साथ मरीजों को पांच दिनों तक हर 12 घंटे बाद हेटेरो के मोलनुपिरावीर कैप्सूल (800 मिलीग्राम) दिए गए थे।
कोविड-19 के 741 मरीजों का विश्लेषण करने वाले इस अध्ययन के अंतरिम परिणामों में मोलनुपिरावीर समूह में शुरुआती क्लीनिकल सुधार (या डब्ल्यूएचओ क्लीनिकल प्रोग्रेशन स्केल में दो प्वाइंट की गिरावट) देखा गया।

First Published - July 9, 2021 | 11:38 PM IST

संबंधित पोस्ट