कंपनियां

EU ने LinkedIn पर लगाया 31 करोड़ यूरो का जुर्माना, डेटा संरक्षण आयोग ने नियम न मानने पर लगाई फटकार

लिंक्डइन के पास ऑनलाइन विज्ञापनों के साथ उपयोगकर्ताओं को लक्षित करने के लिए डेटा जुटाने का कोई वैध आधार नहीं था। आयोग ने लिंक्डइन को इन नियमों का पालन करने का आदेश दिया।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 24, 2024 | 6:37 PM IST

यूरोपीय संघ के नियामकों ने डेटा गोपनीयता नियमों के उल्लंघन के लिए पेशेवर नेटवर्किंग मंच लिंक्डइन पर बृहस्पतिवार को 31 करोड़ यूरो (33.5 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया। आयरलैंड स्थित डेटा संरक्षण आयोग ने विज्ञापन उद्देश्यों के लिए अपने व्यक्तिगत डेटा प्रसंस्करण की ‘वैधता, निष्पक्षता और पारदर्शिता’ से जुड़ी चिंताओं को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली लिंक्डइन को फटकार भी लगाई।

निगरानी संस्था ने जांच में पाया है कि लिंक्डइन के पास ऑनलाइन विज्ञापनों के साथ उपयोगकर्ताओं को लक्षित करने के लिए डेटा जुटाने का कोई वैध आधार नहीं था। आयोग ने लिंक्डइन को इन नियमों का पालन करने का आदेश दिया।

डेटा संरक्षण उपायुक्त ग्राहम डॉयल ने बयान में कहा कि व्यक्तिगत डेटा को ‘उचित कानूनी आधार के बगैर प्रसंस्कृत करना’ यूरोपीय संघ में डेटा सुरक्षा के अधिकार का स्पष्ट और गंभीर उल्लंघन है।

लिंक्डइन ने इस आदेश पर कहा कि हालांकि वह नियमों का ‘अनुपालन’ कर रही है लेकिन वह यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि उसकी ‘विज्ञापन प्रथाएं’ भी निर्धारित प्रावधानों पर खरा उतरें।

First Published : October 24, 2024 | 6:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)