facebookmetapixel
Trump का बड़ा वार! रूसी तेल खरीदने पर भारत पर 500% टैरिफ का खतरा?UIDAI ने ‘उदय’ नामक शुभंकर किया पेश, लोगों को आधार के बारे में समझने में होगी आसानीSEBI का बड़ा फैसला: नई इंसेंटिव स्कीम की डेडलाइन बढ़ी, अब 1 मार्च से लागू होंगे नियमSEBI ने बदले 30 साल पुराने स्टॉकब्रोकरों के नियमों, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मिलेगा बढ़ावाRegular vs Direct Mutual Funds: देखें छिपा कमीशन कैसे 10 साल में निवेशकों की 25% वेल्थ खा गयाJioBlackRock MF ने लॉन्च किए 2 नए डेट फंड, ₹500 से SIP शुरू; इन फंड्स में क्या है खास?Titan Share: ऑल टाइम हाई पर टाटा का जूलरी स्टॉक, अब आगे क्या करें निवेशक; जानें ब्रोकरेज की रायQ3 नतीजों से पहले चुनिंदा शेयरों की लिस्ट तैयार: Airtel से HCL Tech तक, ब्रोकरेज ने बताए टॉप पिकBudget 2026: बजट से पहले सुस्त रहा है बाजार, इस बार बदलेगी कहानी; निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर?LIC के शेयर में गिरावट का संकेत! डेली चार्ट पर बना ‘डेथ क्रॉस’

तेल की तलाश में जुटी एस्सार ऑयल

Last Updated- December 07, 2022 | 3:00 AM IST

कच्चे तेल की उठापटक और दुनिया भर  में ऊर्जा की बढ़ती जरूरत को देखकर देश की तमाम रिफाइनिंग कंपनियां विस्तार की लंबी  चौड़ी योजनाएं बना रही हैं।


इनमें अधिग्रहण भी शामिल है और नए ब्लॉक तलाशकर उनसे तेल का उत्पादन शुरू करना भी कंपनियों के एजेंडा में है। रुइया घराने की कंपनी एस्सार ऑयल भी भारत और चीन की तेज आर्थिक रफ्तार के लिए जरूरी तेल के फैलते बाजार से मुनाफा कमाने के लिए कमर कस चुकी है।

कंपनी विदेश में परियोजनाएं हासिल करने की दिशा में वह तेजी से कदम आगे बढ़ा रही है। कंपनी ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में ऑफशोर ब्लॉक के लिए उसने बोली लगाई है।इसके अलावा अपनी रिफाइनरी के लिए कच्चे माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वह इजिप्ट और यमन में भी तेल की खोज के लिए विदेशी कंपनियों से बातचीत कर रही है।

एस्सार ऑयल के प्रबंध निदेशक नरेश नैयर ने बताया कि इराक के कुर्दिस्तान में भी कंपनी तेल के उत्खनन ब्लॉक तलाश कर रही है। लेकिन उन्होंने इस बारे में ब्योरा देने से इनकार कर दिया।

नैयर ने कहा, ‘हमारी रिफाइनिंग क्षमता फिलहाल 210,000 बैरल रोजाना है। लेकिन अगले 3 साल में हम इसे बढ़ाकर 10 लाख बैरल रोजाना करने की योजना बना रहे हैं। वाडीनार में रिफाइनरी से हमारी रिफाइनिंग क्षमता 700,000 बैरल प्रति दिन हो जाएगी। क्षमता में बाकी इजाफा विदेशों में तेल ब्लॉक आदि के अधिग्रहण के जरिये किया जाएगा।’

एस्सार की वाडीनार रिफाइनरी की मौजूदा क्षमता 1.05 करोड़ टन सालाना है। लेकिन अगले 3 साल में वह इसे 3.4 करोड़ टन सालाना तक पहुंचाने की बात कह रही है। वाडीनार की रिफाइनरी से वाणिज्यिक उत्पादन इसी साल मई में शुरू हुआ है। कंपनी वाडीनार में अपनी रिफाइनिंग क्षमता में विस्तार के लिए 20,000 या 24,000 करोड़ रुपये का ऋण लेगी।

कंपनी विस्तार के लिए रकम जुटाने में ऋण और इक्विटी दोनों का इस्तेमाल करना चाहती है। कंपनी के प्रमोटर भी इसमें दो चरणों में तकरीबन 800 करोड़ रुपये का योगदान करेंगे। नैयर ने बताया कि ऋणदाताओं ने कंपनी को लगभग 16,000 करोड़ रुपये देने का वायदा पहले ही कर लिया है।

कंपनी 30 जून को नई उत्खनन और लाइसेंसिंग नीति के तहत सातवें दौर की बोली के लिए अमेरिका की एक कंपनी के साथ हाथ भी मिला रही है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने अमेरिकी उत्खनन कंपनी के साथ करार किया है। यह कंपनी तकरीबन ढाई लाख बैरल तेल का रोजाना उत्पादन करती है। हम सातवें दौर में 4 ब्लॉक के लिए बोली लगाएंगे।’

First Published - June 2, 2008 | 1:19 AM IST

संबंधित पोस्ट