दो सं​प​त्तियां बेचकर एस्सार हुई कर्जमुक्त

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:13 AM IST

वैश्विक इस्पात निर्माताओं – आर्सेलर मित्तल और निप्पॉन स्टील के संयुक्त उद्यम आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) ने एस्सार समूह के रुइया से 16,500 करोड़ रुपये (2.05 अरब डॉलर) में बंदरगाह और बिजली परिसंपत्तियां हासिल कर ली हैं।
पूरी तरह से एएम/एनएस इंडिया द्वारा वित्त पोषित इस लेनदेन में दो बंदरगाह परिसंपत्तियां और एक बिजली संयंत्र शामिल है, जो अब पूरी तरह से इसके स्वामित्व में इसके द्वारा परिचालित हैं। अगस्त 2022 में लगभग 19,000 करोड़ रुपये (2.4 अरब डॉलर) के शुद्ध मूल्य पर कई बिजली और बुनियादी ढांचा परिसंपत्तियों का अधिग्रहण करने के लिए दोनों पक्षों के बीच एक समझौते के अनुरूप ऐसा कियागया है।

एस्सार कैपिटल के निदेशक प्रशांत रुइया ने कहा, ‘एस्सार ने अपना संपत्ति मौद्रीकरण कार्यक्रम पूरा कर लिया है और 25 अरब डॉलर (दो लाख करोड़ रुपये) का कर्ज चुकाने का काम पूरा कर लिया है। इसके साथ समूह प्रभावी रूप से भारतीय बैंकों और वित्तीय संस्थानों से कर्ज मुक्त हो गया है।’ इस बिक्री के साथ ही एस्सार ने प्रभावी रूप से ऋण मुक्त होने के लिए अपने परिसंपत्ति मौद्रीकरण कार्यक्रम को पूरा कर लिया है।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि एस्सार पोर्ट्स ऐंड टर्मिनल्स लिमिटेड (ईपीटीएल) और एस्सार पावर लिमिटेड (ईपीएल) ने आज हजीरा और पारादीप में स्थित निजी उपयोग वाले बंदरगाहों और बिजली संपत्तियों की एएम/एनएस को 2.05 अरब डॉलर की बिक्री पूरी की।

First Published : November 22, 2022 | 1:54 AM IST