टाटा स्काई के उपभोक्ताओं को अब अपना पसंदीदा खेल चैनल ईएसपीएन-स्टार स्पोट्र्स अब पांच बेसिक चैनलों की फेहरिस्त में मिल सकता है।
हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय के एक फैसले से तो यही उम्मीद दिखाई देती है। उच्च न्यायलय का यह फैसला काफी मायने रखता है। दरअसल, डायरेक्ट टु होम (डीटीएच) ऑपरेटरों ने कई स्थानीय चैनलों के पैकेज बना रखे हैं।
इन पैकेजों को सब्सक्राइब करने के लिए उपभोक्ताओं को 150-300 रुपये के अलावा 10-60 रुपये अतिरिक्त देने पड़ते हैं। इस मामले में टाटा स्काई ने मार्च में ईएसपीएन के साथ दो साल का करार खत्म हो गया था। इसके बाद टाटा स्काई ने ईएसपीएन के तीन चैनल- ईएसपीएन, स्टार स्पोर्ट्स और स्टार क्रिकेट को अपने पांचों बेसिक पैकेज से हटा दिया था।
इन बेसिक पैकेजों का मासिक किराया 175-310 रुपये के बीच था। सूत्रों के मुताबिक ईएसपीएन और टाटा स्काई नए समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। उद्योग सूत्रो के मुताबिक, ‘किसी भी चैनल का डीटीएच चैनल पैकेज से बाहर हो जाने का मतलब है कि अब इसके सब्सक्रिप्शन के लिए लोगों को अतिरिक्त रुपये खर्चने पड़ेंगे। खेल चैनलों के लिए तो खास तौर पर यह बुरी खबर है क्योंकि ऐसा होने से चैनलों के सब्सक्रिप्शन राजस्व में कमी आने के साथ ही दर्शकों तक उनकी पहुंच भी कम हो जाती है।’
लेकिन खेल प्रसारक ईसपीएन स्टार स्पोर्ट्स ने इसके खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। न्यायालय ने ईएसपीएन को टाटा स्काई मामले में टीडीसैट ऑर्डर के खिलाफ राहत दी है। टाटा स्काई और ईएसपीएन के बीच नई किराया दर, बेसिक पैकेज में ईएसपीएन चैनलों का प्लेसमेंट जैसे मुद्दों पर कानूनी लड़ाई चल रही है। दरअसल टीडीसैट प्रसारकों और दूरसंचार कंपनियों के लिए अपीली अधिकरण है।
हाल ही में टीडीसैट ने टाटा स्काई को प्रसारण नियामक ट्राई के नियमों के मुताबिक जुलाई में अंतिम सुनवाई तक चैनलों को प्लेस करने के अधिकार दे दिए थे। टीडीसैट ने ईएसपीएन को भी यह निर्देश दे दिया था कि टीडीसैट टाटा स्काई को दिए जाने वाले सिग्नल बंद नहीं करेगा। ईएसपीएन के वकील ने कहा, ‘हमें दिल्ली उच्च न्यायालय से राहत मिल गई है। हम समझते हैं कि टाटा स्काई हमारे चैनलों को बेसिक पैकेज से नहीं हटा सकता है, कम से कम टीडीसैट के सामने हमारे केस की अंतिम सुनवाई तक तो नहीं।’
शुल्क में कटौती
टाटा स्काई ने सभी पैकेजों पर मासिक शुल्क में 50 रुपये की कटौती की है। टाटा स्काई के विपणन निदेशक विक्रम मेहरा ने बतााया कि ‘फैमिली पैक’ का मासिक शुल्क 250 रुपये से घटकर अब 200 रुपये महीना हो गया है।
फैमिली पैक में हिंदी, स्थानीय, इन्फोटेनमेंट और क्षेत्रीय भाषाओं के समाचार चैनल समेत लगभग 90 चैनल हैं। ‘सुपर सेवर’ पैक का किराया भी 300 रुपये से घटाकर 260 रुपये कर दिया है। मेहरा ने बताया कि कंपनी के 10 लाख ग्राहक 11 महीने में जुड़े, लेकिन उसके बाद केवल 9 महीने में आंकड़ा 20 लाख हो गया।