कंपनियां

EPACK Prefab ने जुटाए 2 करोड़ डॉलर, GEF Capital Partners ने किया निवेश

ईपैक प्रीफैब प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग (पीईबी), प्रीफैब्रिकेटेड मॉड्यूलर स्ट्रक्चर और इंसुलेशन उत्पादों के समाधान प्रदान करती है।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- December 23, 2024 | 10:56 PM IST

ईपैक प्रीफैब ने पहले राउंड में निवेशकों से 2 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है। कंपनी में निवेश प्रमुख वैश्विक प्राइवेट इक्विटी फंड जीईएफ कैपिटल पार्टनर ने किया है। ईपैक प्रीफैब प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग (पीईबी), प्रीफैब्रिकेटेड मॉड्यूलर स्ट्रक्चर और इंसुलेशन उत्पादों के समाधान प्रदान करती है।

इस रकम से ईपैक प्रीफैब के मॉड्यूलर निर्माण क्षेत्र में स्थायित्व की प्रतिबद्धता को मजबूती मिलेगी। कंपनी ने कहा कि ये प्रौद्योगिकियां उच्च डिजाइन दक्षता, न्यूनतम बरबादी और दोबारा उपयोग होने वाली सामग्री के कारण पारंपरिक निर्माण के मुकाबले काफी कम कार्बन उत्सर्जन करती हैं।

इस निवेश से कंपनी ग्रेटर नोएडा, राजस्थान के घिलोठ और आंध्र प्रदेश के मम्बात्तु में अपने उन्नत संयंत्रों में विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए तैयार है। इन संयंत्रों से कुल मिलाकर सालाना 1,33,924 टन उत्पादन की क्षमता है। इस रकम का उपयोग कंपनी पूंजीगत व्यय बढ़ाने, उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर नए उत्पाद तैयार करने में तेजी लाने और देश भर में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए करेगी।

First Published : December 23, 2024 | 10:56 PM IST